Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी (CMD) भोला सिंह ने कम्पनी के निदेशक तकनीकी/पीएंडपी जितेन्द्र मलिक के साथ ब्लॉक-बी (Block-B) क्षेत्र का दौरा मंगलवार को किया है।
यहां मौजूदा सीएचपी (CHP) का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस सीएचपी (CHP) के संचालन और उसके रखरखाव के संबंध में उन्होंने महाप्रबंधक ब्लाक-बी (Block-B) सईद गौरी और अन्य स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली।
Miniratna NCL: कड़ी धूप में पहुंचे निरिक्षण करने
अहम यह है कि भीषण गर्मी में अक्सर अधिकारी वातानुकूलित कमरों से बाहर निकलने से परहेज करते हैं ऐसे में सीएमडी (CMD) श्री सिंह ने बाकायदा माइंस एरिया में कड़ी धूप के दौरान पहुंचकर जब व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो यह अन्य कर्मियों के बीच चर्चा का भी विषय बन गया और कोई खुशी तो कोई अपनी अन्य प्रतिक्रिया भी जाहिर करते रहे। वही सीएमडी (CMD) के इस निरीक्षण से काम काज में लापरवाही करने वालों के भी कान खड़े हो जयर थे।
Miniratna NCL: स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता का निर्देश
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) सीएमडी (CMD) श्री सिंह ने सीएचपी (CHP) के लिए आवश्यक स्पेयर पार्ट्स समेत अन्य सामग्रियों की उपलब्धता कराने का मौके पर सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने महत्वाकांक्षी एफएमसी परियोजनाओं के एक हिस्से के रूप में निर्माणाधीन नई सीएचपी (CHP) के निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की।
Miniratna NCL: पहली तिमाही में अधिक उत्पादन पर जोर
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) सीएमडी (CMD) ने निरिक्षण दौरान ब्लॉक-बी (Block-B) क्षेत्र के वित्तीय वर्ष 2023-24 की उत्पादन प्लानिंग की भी समीक्षा की। उन्होंने वर्ष की पहली तिमाही में अधिक उत्पादन पर जोर दिया। विशेष रूप से ब्लॉक-बी क्षेत्र को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 7.5 मीट्रिक टन कोयला उत्पादन और प्रेषण का लक्ष्य सौंपा गया है।
ये भी पढ़िए-
Miniratna NCL: मिनीरत्न NCL में हुई JCC की बैठक; जानिए क्या हुआ बैठक में