JBCCI: जेबीसीसीआई-XI की बैठक का आज साक्षी बनेगा ये लक्जरी होटल; जानिए होटल के बारे में

By
On:
Follow Us

JBCCI: जेबीसीसीआई-XI (JBCCI-XI) की शुक्रवार, 19 मई को जो बैठक आयोजित होनी है, वह स्थल (venue) न सिर्फ कोलकाता का बल्कि पूर्वी भारत के टॉप लग्जरी होटल्स में से एक है और ये होटल जेबीसीसीआई-XI (JBCCI-XI) की आयोजित होने वाली इस बैठक का साक्षी भी बनेगा।

इसका पूरा नाम JW Marriott Hotels & Resorts है। JW Marriott Hotel का भारत में ये अपना 8वां होटल है, इस JW Marriott Hotel की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी। इस 18 मंजिला होटल में 281 विशाल कमरे, करीब 6 मीटिंग हॉल के अलावा बहुत सारी ऐसी व्यवस्थाएं हैं, जो सिर्फ ऐसे टॉप के होटल्स में ही मिलती हैं।

JBCCI: किस कारण चुना गया ये होटल?

बताया जा रहा है कि इस होटल में मेहमाननवाजी का भी एक खास प्रोफेशनल अंदाज है, जो कि कस्टमर्स को आकर्षित करता है। साथ ही इसमें निजी कार्यक्रमों और कार्पोरेट्स आयोजनों के लिए विशेष प्लान रहते हैं। ऐसे में जाहिर है कि इन्हीं तमाम खूबियों के कारण महारत्न कोल इंडिया (Maharatna Coal India) जेबीसीसीआई-XI (JBCCI-XI) की बैठक के लिए इस होटल को चुना गया होगा।

 

ये भी पढ़िए-

Miniratna NCL: ब्लॉक-बी की CHP का हाल जानने पहुंचे CMD भोला सिंह; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News