Cooler Like AC: भीषण गर्मी से राहत व AC जैसा मजा देगा ये कूलर, किफायती भी है; जानिए

By
On:
Follow Us

Cooler Like AC: भीषण गर्मी का जो दौर चल रहा है, उसकी मार से हर कोई परेशान है। इस हालत में अगर आप एसी (AC) जैसा माहौल चाह रहे हैं लेकिन आपका बजट अड़चन बन रहा है तो हम आपको एक ऑप्शन बता रहे हैं, जो आपकी इस टेंशन खत्म करने में काफी किफायती व एसी (AC) जैसा मजा देने वाला भी है।

हम बात कर रहे हैं बड़ी क्षमता वाले कूलर Crompton Optimus 100 के बारे में। ये कूलर एसी (AC) जैसी ठंडक देने में काफी कारगर है। यह कूलर ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर 30 फीसदी से ज्यादा डिस्काउंट पर मिल रहा है।

Cooler Like AC: क्या कीमत हक़ इस कूलर की?

इस कूलर की कीमत 21,500 रुपये है। इस समय ऑनलाइन प्लैटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर 30% से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है।

Cooler Like AC: जानिए, इस कूलर के बारे में

100 लीटर की क्षमता वाला Crompton Optimus 100 कूलर AC जैसी ठंडक देता है। यह एयर कूलर बड़े साइज वाले कमरे या हॉल के लिए बेस्ट है। इसे करीब 650 स्क्वायर फीट तक वाले रूम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें आइस चेंबर भी दिया गया है। इसमें बर्फ रखने के बाद कूलर की हवा और ठंडी हो जाती है। साथ ही में इसमें ह्यूमिडिटी कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। इसकी मदद से आप बेहतर हवा के लिए कूलिंग लेवल सेट कर सकते हैं। इसमें हनी कॉम्ब कूलिंग पैड दिए गए हैं।

Cooler Like AC: मच्छर और कीड़ों से भी दिलाएगा मुक्ति

एक अहम बात ये भी है कि ये कूलर मच्छर और कीड़ों से मुक्ति भी दिलाने में कारगर है। इस कूलर के तीनों तरफ लगे हनी कॉम्ब पैड के बाहर एक जाली लगाई गई है। जिसकी मदद से मच्छर और कीड़े कूलर के अंदर नहीं जाते। इससे कूलर का पानी साफ रहता है और साफ हवा मिलती है। इस जाली को हटाकर भी कूलर चला सकते हैं।

Cooler Like AC: ये सहूलियतें भी हैं

ऑटो फिल और ड्रेन की सुविधा कूलर में बार-बार पानी भरने और उसे खाली करने से परेशान हैं तो यह कूलर आपकी परेशानी दूर कर देगा। इसमें पानी भरने के लिए ऑटो फिल और निकालने के लिए ऑटो ड्रेन की सुविधा दी गई है। ऑटो फिल के लिए इसमें पीछे की तरफ एक नोब दी गई है। इससे पाइप को कनेक्ट करके पाइप का दूसरा सिरा टोंटी से कनेक्ट कर दीजिए और टोंटी खोल दीजिए। कूलर में जैसे-जैसे पानी कम होगा, टोंटी के जरिए अपने आप भरता जाएगा। इसी प्रकार इसमें पीछे की तरफ ऑटो ड्रेन की सुविधा दी गई है। यहां लगे एक बटन को घुमाने पर कूलर का पानी बाहर निकलने लगेगा। ऑटो ड्रेन के लिए कूलर कर पानी वाली मोटर ऑन होनी चाहिए।

Cooler Like AC: जानिये कूलर के फीचर्स के बारे में

  •  इसमें कास्टर व्हील्स दिए गए हैं। इनकी मदद से आप कूलर के पहिए किसी एक जगह फिक्स कर सकते हैं।
  • इसमें ऑटो-स्विंग की सुविधा दी गई है जिससे चारों तरफ हवा आती है।
  • अच्छी ठंडक देने के लिए बड़ा आइस चेंबर भी दिया है।

 

ये भी पढ़िए-

Make In India: कोयला खदानों में स्वदेशी मशीनें उतार विदेशी मशीनों के आयात में कमी करेगा CIL; पढ़िए पूरी खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV