crime of child marriage: 7 साल की मासूम को 4.50 लाख रुपये में खरीद कर शादी की; जानिए पूरा मामला

By
On:
Follow Us

crime of child marriage: 7 वर्षीय बच्ची की 4.50 लाख रुपये में खरीदफरोख्त व बाल विवाह (child marriage) का एक सनसनीखेज मामला राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके में सामने आया है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि 7 बर्षीय बच्ची की शादी 38 वर्षीय व्यक्ति के साथ शादी करा दी गई।

दरअसल, मामले में ये बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में एक हत्या के मामले में जेल काटकर एक परिवार मनिया थाना इलाके में आकर बस गया था। उस परिवार के एक 38 वर्षीय व्यक्ति भूपाल सिंह ने 7 वर्षीय बच्ची को खरीद कर उसके साथ विगत 21 मई को शादी कर ली।

crime of child marriage: पुलिस को मुखबिर ने दी सूचना तो हुई सक्रिय

इस मामले में स्थानीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस को इस मामले की जानकारी मुखबिर से मिली थी कि विरजापुरा गाँव में एक 7 वर्षीय बच्ची की शादी एक अधेड़ व्यक्ति के साथ करा दी गई है। पुलिस ने बताया कि सूचना पर जब टीम बताये हुए जगह पर पहुंची तो वहाँ खेतों पर बने एक मकान में परिवार रहता हुआ मिला। जिसके घर के अंदर देखा तो 7 वर्षीय बच्ची मिली जिसके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी और वह पायल बिछिया के गहने पहन रखी थी और मोबाइल पर गेम खेल रही थी।

crime of child marriage: पुलिस की पूंछतांछ में कबूला

उन्होंने बताया कि पुलिस की पूछताछ दौरान परिवार के लोगों ने कबूल किया कि एक गांव से एक व्यक्ति से इस बच्ची को 4.50 लाख रुपये में खरीदा गया है। एक 38 वर्षीय सदस्य भूपाल सिंह के साथ विगत 21 मई को उसकी शादी करा दी गई है।

crime of child marriage: केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि इस मामले में मानव तस्करी और बाल विवाह और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि है खरीद-फरोख्त और गुपचुप तरीके से बाल विवाह किया गया है। बच्ची को मौके से पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। पुलिस की जांच कर रही है कि इस कृत्य में कौन और कितने लोग शामिल है।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli Breaking: सिंगरौली में नाबालिग लड़की का हो रहा था बाल विवाह, पहुंची पुलिस; जानिए पूरा मामला

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News