Singrauli-Sidhi News: सिंगरौली-सीधी पुलिस ने 2 गाँवों में दी एक साथ दबिश; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli-Sidhi News: सिंगरौली व सीधी जिलों की संयुक्त पुलिस टीम ने 2 गाँवों में एक साथ दबिश दी है। ये दोनों गाँव लामीदाह और गुरमटिया सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के हैं।

बताया जा रहा है कि रविवार को इन दोनों सिंगरौली व सीधी जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोपी इन गांवों में रहते हैं। इसलिए दोनों जिलों की पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश दी।

Singrauli-Sidhi News: दबिश देने वाली टीम में 250 का पुलिस बल

पुलिस अधीक्षक (SP) सिंगरौली मो.यूसुफ कुरैशी चोरी की वारदातों को लेकर हुए गंभीर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का वातावरण निर्मित किये जाने हेतु की गई प्रभावी कार्यवाही। जिला सीधी, सिंगरौली में बढ़ती चोरियों की घटनाओं को देखते हुए जिला सीधी व सिंगरौली के थानों व चौकियों के बल को थाना सरई में एकत्रित कर थाना सरई की चौकी तिनगुडी के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुरमटिया व लामीदह में कड़ाई से सर्चिंग कराई गई । सर्चिंग में सीधी व सिंगरौली जिले के लगभग 250 पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Singrauli-Sidhi News: तीन टीमो ने एक साथ दी दबिश

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने संपूर्ण बल को ब्रीफ कर तीन टीम बनाकर क्षेत्र में रवाना किया तक। टीम द्वारा पृथक-पृथक रूप से सघन चेंकिग एवं पूछताछ की गई। जिससे चोरी को अंजाम देने वालों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

Singrauli-Sidhi News: SP सिंगरौली नें चोरी की वारदातों को लेकर लिया ये निर्णय

एसडीओपी स्तर के अधिकारियों के द्वारा टीमों का किया गया नेतृत्व। SP की इस कार्यवाही से जिले में अवांछित तत्वों में निर्मित हुआ खौफ का माहौल। चोरी की वारदातों में होगी कमी। अवैध कारोबार में लिप्त अपराधिक तत्वों वाले व्यक्तियों पर होगा प्रभावी अंकुश।

ये भी पढ़िए-

Coal Mafia की हेराफेरी: सिंगरौली-सोनभद्र में कोयले की हेराफेरी का मास्टरमाइंड कौन?; जानिए पूरा मामला

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News