Miniratna NCL: मिनीरत्न NCL के कार्यों की कोयला मंत्री ने की समीक्षा और क्या बोले; जानिए खबर में

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: मिनीरत्न (Miniratna) एनसीएल (NCL) के कार्यो की समीक्षा को लेकर वाराणसी (Varanasi) में मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने की।

बैठक में मुख्य रूप से मिनीरत्न एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के द्वारा किये जाने वाले कोयला उत्खनन के कार्यो और अन्य कार्यो की समीक्षा कोयला मंत्री ने की। मिनीरत्न NCL (एनसीएल) भारत के 14.7% कोयला उत्पादन और 10% घरेलू बिजली उत्पादन में अहम योगदान देता है।

Miniratna NCL: 133 MT कोयला उत्पादन पर दिया जोर

समीक्षा बैठक के दौरान मिनीरत्न NCL (एनसीएल) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 133 MT कोयला उत्पादन हासिल करने पर जोर दिया।बैठक में मिनीरत्न NCL (एनसीएल) के CMD (सीएमडी) भोला सिंह, डायरेक्टर पर्सनल समेत अन्य आला ऑफिसर्स भी मौजूद रहे।

Miniratna NCL: कोयला मंत्री ने मिनीरत्न NCL को सराहा

वही कोयला मंत्री ने कहा कि यह देखकर उन्हें खुशी हुई कि मिनीरत्न NCL (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) ने अब तक 105% कोयला उत्पादन लक्ष्य और 102% कोयले का उठाव हासिल कर लिया है। साथ ही कोयला मंत्री ने वार्षिक लक्ष्य को पार करने में मिनीरत्न NCL (एनसीएल) को शुभकामनाएं भी दीं।

Miniratna NCL: अन्य कार्यो की भी हुई समीक्षा

मिनीरत्न NCL (एनसीएल) की इस समीक्षा बैठक के दौरान कोयला मंत्री ने कंपनी के अन्य कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने चितरंगी प्रखंड के ग्रामीण विद्युतीकरण की दिशा में हुई प्रगति की भी समीक्षा की।

 

 

ये भी पढ़िए-

Miniratna NCL: अमलोरी पहुंचे CMD भोला सिंह ने सेफ्टी को लेकर क्या कहा; पढिए खबर में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV