World Environment Day: 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर होगा भव्य आयोजन; पढ़िए खबर

By
On:
Follow Us

World Environment Day: 5 जून, सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) है। इस खास अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा डॉ. सी सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम, एनएएससी कॉम्प्लेक्स, पूसा, नई दिल्ली में 5 जून को मिशन लाइफ पर मेगा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है।

इस दिवस के अवसर पर माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी व शोभा करंदलाजे एवं कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इस आयोजन में सहभागी होंगे तथा उनके करकमलों द्वारा पूसा, नई दिल्ली परिसर में पौधारोपण किया जायेगा।

World Environment Day: पुरस्कृत किसानों को आमंत्रित किया जा रहा

इस कार्यक्रम में पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने से लेकर जीवन में किस प्रकार उसे अपनाना चाहिए इस पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। इस अवसर पर पुरस्कृत किसानों को आमंत्रित किया जा रहा है जो अपने अनुभव को साझा करेंगे। इस कार्यक्रम में पर्यावरण को स्वच्छ तथा संरक्षित रखने संबंधी एक लघु फिल्म के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।

World Environment Day: पूरे देश से प्रतिभागी शामिल होंगे

साथ ही कृषि मंत्रालय, नीति आयोग, कृषि अनुसंधान केन्द्र के वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में पेनल डिस्कशन होगा। जिसमें पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा कृषि क्षेत्र में अपनाई जाने वाली कई गतिविधियों पर चर्चा होगी। इसमें मुख्यतः ऑरगॅनिक खेती तथा प्राकृतिक खेती पर विशेष चर्चा का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में पूरे देश से प्रतिभागी शामिल होंगे।

 

 

ये भी पढ़िए-

Government Job: नौसेना में सरकारी नौकरी करने करिए आवेदन; जानिए अधिक जानकारी

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV