Singrauli Breaking: आधी रात कई यार्ड पर खाकी का छापा!; खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking: आधी रात (सोमवार-मंगलवार) सिंगरौली जिले के कई कोल यार्ड पर खाकी के द्वारा छापेमारी की एक खबर सूत्रों के हवाले से सामने आई है। खबर है कि इस छापेमारी में जिले के लगभग सभी थानों की पुलिस फोर्स को शामिल किया गया था।

सूत्र बताते हैं कि सिंगरौली जिले की पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों ने सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात बरगवां, गोंदवाली, महदेइया और मोरवा के कोल यार्डों में छापेमारी की है। हालांकि देर रात सामने आई एस खबर की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

Singrauli Breaking: सुराग नहीं मिला कुछ भी

सूत्र ये भी बताते हैं कि इस छापेमारी में संयुक्त टीमों के हाथ इस कोल यार्डों में कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसे में टीम मौके से मात्र कोयले के सैम्पल लेकर लौट आई है।

Singrauli Breaking: छापेमारी की वजह ये भी

बताया ये भी जा रहा है कि पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा ये छापेमारी मुख्यतः कोयले में मिलावट के चल रहे खेल की जमीनी हकीकत जानने के लिए की गई थी। क्योंकि सोशल मीडिया पर कोयले में मिलावट के आरोप पिछले कई दिनों से लग रहे थे और ये पुलिस व प्रशासन के लिए बड़ा सिरदर्द भी बनते जा रहा था।

Singrauli Breaking: मिलावट का सुराग नहीं मिला, इस पर ऐतबार कैसे हो?

हद तो ये है कि जिस प्रकार से सूत्र संयुक्त टीम के हाथ कोई खास सुराग नहीं लगने की बात बता रहे है तो फिर इससे कोयले से ज्यादा इस कार्यवाही में ही मिलावट का शक गहरा रहा है। क्योंकि कोयले में मिलावट का खेल सिंगरौली-सोनभद्र परिक्षेत्र में कोई नया नहीं है और सिंगरौली जिले के कोल यार्डों में पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर जिस तरह से कोयले में मिलावट के आरोप बाकायदा वीडियो व फ़ोटो के साथ सामने आते रहे हैं उससे कोयले में मिलावट की कलई खुलने लगी थी, लेकिन अब संयुक्त टीम की कार्यवाही में मिलावट के कोई सुराग न मिलने की खबर से इस पर ऐतबार करना संभवतः किसी के लिए आसान न होगा। खैर, इस कार्यवाही को लेकर प्रशासन व पुलिस का आधिकारिक रुख क्या है ये भी बहुत मायने रखता है इसलिए इसका इंतजार करना उचित होगा।

Singrauli Breaking: कहीं ऐसा तो नहीं हुआ होगा?

वैसे सूत्र ये भी बताते हैं जिले के मुखिया व माइक-1 इस पूरी कार्यवाही पर एक जगह बैठकर कर निगरानी कर रहे थे। ऐसे में सूत्र इस शक की ओर भी इशारा करते हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं कि इन द्वय प्रमुखों को भनक भी नहीं लगी और इनके लोग जो मिलावटखोरों के कारखास हैं उन्होंने इन द्वय को अंधेरे में रखकर इस छापेमारी की कार्यवाही में ही मिलावट कर दी हो। यानी मिलावट करने वालो को पहले की सूचना दे दी गई होगी और जो हुआ वो सबक सामने है।

Singrauli Breaking: देखिये, कोल यार्ड में मिलावट के पड़े ढेर का वॉयरल वीडियो

 

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli Police News: यातायात नियम तोड़ा तो घर पहुंचेगा चालान, बचने के लिए पढिये खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV