Mausam News: रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली (Rewa, Satna, Sidhi, Singrauli) समेत देशभर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस बीच मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलते रहता है और अब जल्द ही मानसून भी दस्तक देने वाला है, जिससे मौसम का मिजाज भी फिर तेज़ी से बदलेगा।
दरअसल, मौसम केंद्र भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली (Rewa, Satna, Sidhi, Singrauli) जिलों में मानसून की दस्तक को लेकर बताया है कि इन जिलों में मानसून 20 से 23 जून के दरमियान दस्तक देने के आसार हैं।
Mausam News: प्री-मानसून की दस्तक कब, जानिए
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने ये भी कहा है कि मौसम के मिजाज में बदलाव का क्रम 15-16 जून से ही शुरू होने के आसार हैं। जो कि प्री-मानसून होगा। ये हालात चक्रवाती तूफान के कारण बनेंगे। इसी अवधि तक में चक्रवाती तूफान राजस्थान में प्रवेश करेगा और इससे उत्तरी भारत के हिस्सों में अंधी-तूफान, बारिश व आकाशीय बिजली की संभावना रहेगी। जिससे रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली (Rewa, Satna, Sidhi, Singrauli) जिलों में भीअंधी-तूफान, बारिश के आसार रहेंगे। इसके कुछ ही दिन बाद मानसून भी आ ही जायेगा।
ये भी पढिये-
Fire In Satpura Building: सतपुड़ा भवन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग; जानिए