Coal Block: भारत (India) में पिछले 5 वर्ष में कितनी निजी कोल ब्लाकों (Private Coal Blocks) का आवंटन (allocation) हुआ है? ये जानना वाकई में काफी रोचक होगा। आज हम आपको कोयला एवं खान मंत्रालय (ministry of coal and mines) की यही अहम जानकारी बता रहे हैं।
ये जानकारी राज्यवार, वर्षवार और कोयला खान वार है। कोयला एवं खान मंत्री (Minister of Coal and Mines) प्रह्लाद जोशी के मुताबिक, देश में (भारत) कुल 50 निजी कोल ब्लाकों (Private Coal Blocks) का आवंटन हुआ। जिसकी लिस्ट निचे दी गई है।
Coal Block: ये हैं पिछले 5 वर्ष में आवंटित निजी कोल ब्लाकों की लिस्ट
(नोट- उक्त जानकारी लोकसभा में पूंछे गए एक सवाल के जवाब में कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक है। )
ये भी पढ़िए-
Ministry Of Coal: 22 कोयला खदानों को अधिकार आदेश जारी, मिलेंगे नौकरी के अवसर भी; जानिए