Singrauli Murder News: महिला सचिव की मौत की वजह एक्सीडेंट नहीं मर्डर; जानिए ये सनसनीखेज खुलासा

By
On:
Follow Us

Singrauli Murder News: सिंगरौली जिले के में मर्डर की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिसमें पंचायत की एक महिला सचिव को अपनों ने ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

ये वारदात सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत तिनगुड़ी पुलिस चौकी के ग्राम ओवरी निवासी महिला की बताई जा रही है, जो गाँव की सचिव भी थी।मर्डर की इस वारदात को महिला सचिव के ही परिजनों ने पहले एक्सीडेंट बताया था, फिर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले मर्डर को लेकर कलई खुलने लगी।

panchayat sachiv women murder in singrauli

Singrauli Murder News: पुलिस अधीक्षक ने किया मर्डर का खुलासा

इस सनसनीखेज मर्डर का खुलासा गुरुवार को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी ने पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता आयोजित कर किया है। उन्होंने बताया है कि महिला सचिव सुनीला रावत की मौत दुर्घटना में नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या की गई है। उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ससुर पन्नालाल रावत ने फर्शी से सिर पर प्रहार करके की है। हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी ससुर पन्नालाल, पति भैयालाल रावत और सास सुवरतिया रावत को गिरफ्तार कर लिया है।

Singrauli Murder News: ससुर ने ऐसे किया मर्डर

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार की सुबह महिला सचिव जब अपने घर से सचिव कार्यालय बूढ़ाडांड़ जाने को निकली थी उसी समय रास्ते में पहले से घात लगाये बैठे उसके ससुर ने स्कूटी पर सवार बहू के सिर में फर्शी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया था।

Singrauli Murder News: एक्सीडेंट की साजिश क्यों रची?

पुलिस ने बताया कि आरोपी ससुर इतना शातिर है कि पुलिस से बचने और गुमराह करने के लिए उसने हत्या की वारदात को एक्सीडेंट में बदल दिया। पुलिस को पूरे समय एक्सीडेंट की कहानी ही सुनाता रहा। हालांकि जब महिला के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की तो पुलिस के भी कान खड़े हो गये और पुलिस ने गंभीरता से पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस को जांच में पता चला कि मायके पक्ष के आरोप सही हैं। महिला सचिव का एक्सीडेंट नहीं हुआ था बल्कि उसकी हत्या की गई है।

Singrauli Murder News: 2 दिन पहले की थी मारपीट

पुलिस ने बताया कि महिला सचिव के ससुर को उसके चरित्र पर संदेह था। इसी बात को लेकर आएदिन घर में वाद-विवाद की स्थिति बनती थी। हत्या की घटना के दो दिन पहले भी ससुर, पति और सास द्वारा महिला के साथ मारपीट की गई थी। मारपीट की सूचना महिला ने जब अपने मायके वालों को दी तो वे भी उसके घर पहुंचे थे और तय हुआ था कि महिला अपने पति के साथ अलग रहेगी, लेकिन महिला पति के साथ अलग रहती, उसके पहले ही उसके ससुर ने योजनाबद्ध तरीके से उसे मौत की नींद सुला दिया।

Singrauli Murder News: पुलिस ने ऐसे मिला सुराग

दरअसल, महिला का ससुर, पति और सास मिलकर एक्सीडेंट की पूरी कहानी गढ़ी थी, उसके बाद महिला का पति अपने साथी के सहयोग से उसके शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां पर परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना दी गई। पहले पुलिस भी एक्सीडेंट मानकर चल रही थी लेकिन जब महिला के मायके पक्ष के लोगों ने संदेह जाहिर किया तो पुलिस जांच में जुटी और मौका मुआयना करने पहुंची। पुलिस को घटना स्थल से शव कुछ दूरी पर पड़ा हुआ बताया गया। आसपास के लोगों से भी पुलिस पूछताछ की, तब पूरी हकीकत सामने आ गई और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया।

Singrauli Murder News: ये रही पुलिस टीम

पूरे मामले का खुलासा करने में टीआई नेहरु सिंह खंडाते, एसआई बालेंद्र त्यागी, रामजी शर्मा, तेजबहादुर सिंह, इंद्रलाल मांझी, शेषमणि टांडिया, इंद्रेश शर्मा, लोकेंद्र सिंह शामिल थे।

 

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: सिंगरौली कांग्रेस में फूट के आसा प्रबल; जानिए पूरा मामला

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV