SINGRAULI NEWS: सिंगरौली जिले में बेरोजगार युवा (unemployed youth) जो नौकरी की तलाश (Looking for a job) में हैं उन्हें नौकरी (Job) पाने का 30 जून को एक सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है
जिला रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा ने बताया कि कलेक्टर अरूण परमार में मार्गदर्शन में आत्म निर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत जिले के बेरोजगार युवक युवातियो को रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार कार्यालय सिंगरौली एवं जिला व्यापार उद्योग केन्द्र द्वारा दिनांक 30 जून 2023 को प्रातः 10 बजे से अटल सामुदायिक भवन बिलौजी एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला सह कैरियर मार्गदर्शक एवं रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
SINGRAULI NEWS: आवेदकों के लिए आवश्यक योग्यता-
रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवक युवतियो की शैक्षणिक योग्यता 5 वी से 12 उत्तरीर्ण एवं आईटीआई डिप्लोमा, स्नातक स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हों। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
SINGRAULI NEWS: ये कम्पनिया देगी नौकरी-
मेले में भाग लेने वाली कम्पनिया उत्कर्ष कौशल केन्द्र, एसआईएस सिक्योरटी, फ्लिपकार्ट, अशोकचन्द्र एण्ड कंम्पनी सिंगरौली, एलआईसी, सिंगरौली, ममता.मोटर्स,हिण्डालको,रिलायंश, बैढ़न इंजिनियरिंग,जे.पी ग्रुप,एल एण्ड टी बैढ़न द्वारा योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराया जायेगा
ये भी पढ़िए-
Singrauli Murder News: महिला सचिव की मौत की वजह एक्सीडेंट नहीं मर्डर; जानिए ये सनसनीखेज खुलासा