MP News: कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशों के परिपालन में आबकारी विभाग द्वारा कटनी जिले में जहरीली एवं अवैध शराब के उत्पादन, संग्रह, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी रोक लगाने हेतु अभियान चलाकर सतत कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी क्रम में आबकारी टीम द्वारा शुक्रवार को आबकारी अधिकारी आर.के. बघेल के निर्देशन में आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद के ग्राम सिहुडी, छपरा एवं डुगरिया में उपनिरीक्षक के.के.पटेल के नेतृत्व मे अभियान चलाकर आबकारी अधिनियम के तहत 8 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 810 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 14 लीटर अवैध हांथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। मौके पर महुआ लाहन का सेंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गए लाहन तथा मदिरा की अनुमानित राशि 42 हजार 6 सौ रूपये है। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक केशव प्रसाद उईके, महेन्द्र कुमार शुक्ला, आबकारी आरक्षक राम सिंह एवं धरमू काछी सम्मिलित रहे। जिला आबकार अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की कार्यवाही जिले में अनवरत जारी रहेगी।
ये भी पढ़िए –
MP News: बहनों की आँखों में आँसू नहीं, उनके चेहरे पर मुस्कान हो; जानिए