Commercial Coal: वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 7वें दौर की बोलियाँ 28 जून को खुलेंगी; जानिए

By
On:
Follow Us

Commercial Coal: वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के सातवें दौर के तहत कोयले की बिक्री के लिए 103 कोयला/लिग्नाइट खदानों की नीलामी प्रक्रिया 29 मार्च को नामित प्राधिकारी, कोयला मंत्रालय, द्वारा शुरू की गई थी।

सभी कोयला खदानों के लिए ऑनलाइन तकनीकी बोलियाँ जमा कराने की अंतिम तिथि 27 जून को 12:00 बजे और ऑफलाइन बोली जमा करने का समय 27 जून 2023 को 16:00 बजे निश्चित है।

Commercial Coal: तकनीकी बोलियाँ 28 जून को खोली जाएंगी

नीलामी प्रक्रिया के एक चरण के रूप में ऑनलाइन और ऑफलाइन बोली दस्तावेजों वाली तकनीकी बोलियाँ 28 जून 2023 को सुबह 10:00 बजे नई दिल्ली में बोली दाताओं की उपस्थिति में खोली जायेंगी।

ये भी पढ़िए-

CIL News: कोयला कामगारों के लिए बड़ी खुशखबरी; जानने के लिए पढ़िए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News