Ncl Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शक्तिनगर स्थित खड़िया (Khadia) खदान (Mines) में एक डीजल टैंकर (बाउजर) पलटने का हादसा हुआ है।
जिसमें 2 लोगों ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड के घायल होने की सूचना है। इनमें से ड्राइवर को काफी गंभीर चोटे लगी हैं जिसके कारण उसे इलाज के लिए नेहरू अस्पताल जयंत में भर्ती किया गया है। मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की खड़िया (Khadia) खदान (Mines) में हुए इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार को शाम करीब 4 बजे के दौरान हुआ। जब टैंकर क्रमांक UP 64 T 7679 ईस्ट सेक्शन से वेस्ट सेक्शन के लिए जा रहा था, रास्ते में खदान के डोजर सेक्शन एरिया के पास मार्ग में चढ़ाई पर टैंकर का पहिया फिसलने लगा।
बताया जा रहा है कि जहाँ टैंकर फिसला वहां पर मार्ग गीला था और चढ़ाई भी थी इसलिए उसमें फिसल हो रही थी और टैंकर के टायर स्लिप होने लगे। इस दौरान ही गियर शिफ्ट न होने से डीजल टैंकर (बाउजर) बैक होकर पलट गया।
हादसे में 1 सुरक्षित व 2 हुए घायल
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के खदान (Mines) एरिया के इस हादसे में यह भी बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान टैंकर में सवार एक लेबर तो कूदकर खुद को सुरक्षित कर लिया, लेकिन उसमें सवार चालक और सुरक्षा कर्मी टैंकर में ही बैठे रह गये। इस वजह से ये दोनों घायल हो गए और इनमें से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इन दोनों को टैंकर के आगे का कांच तोड़कर बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़िए-
Singrauli NCL News: मिनीरत्न एनसीएल के निगाही में स्वच्छता पखवाड़ा 2023 का आगाज; पढ़िए