Jaya Kishori: मोटिवेशनल जया किशोरी का UCC पर बड़ा बयान; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Jaya Kishori News: कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) इन दिनों ग्वालियर में कथा के लिए पहुंची हुई हैं. इस दौरान रविवार को उन्होंने मीडिया से कई सवालों पर बात की।

इस दौरान उन्होंने धर्म की राजनीति, UCC (Uniform Civil Code) समेत कई सवालों पर अपनी बात रखी. UCC (Uniform Civil Code) को लेकर जया किशोरी (Jaya Kishori) ने कहा कि जो भी काम देश के हित में हो, अच्छा हो, शांति से हो, जो देश के लोगों को आगे बढ़ाए, वह जरूर करना चाहिए।

जया किशोरी (Jaya Kishori) ने कहा जो भी काम देश के हित में हो, अच्छा हो, शांति से हो, देश को आगे बढ़ाए लिए वो काम जरूर होना चाहिए।

UCC को लेकर जया किशोरी का बड़ा बयान

नागरिक संहिता कानून (UCC) को लेकर मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने कहा कि जो भी काम देश (india) के हित में हो, अच्छा हो, शांति से हो, देश को आगे बढ़ाए लिए वो काम जरूर होना चाहिए.

राजनीति करने के सही तरीका

राजनीति में धर्म के प्रवेश को लेकर जया किशोरी (Jaya Kishori) ने कहा कि धर्म के साथ राजधर्म से सीख लेकर राजनीति की जाए. राजनीति गलत चीज नहीं है. राजनीति कृष्ण सी की जाए तो बुरी नहीं है, युद्ध जीत जाएंगे. दुर्योधन सी करेंगे तो युद्ध हार जाएंगे।

 

 

ये भी पढ़िए-

MP News: प्रधानमंत्री मोदी ने शहडोल में लिया एक संकल्प व दी गारंटी भी; जानिए ये क्या?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News