Rewa News: कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटी रही 26 फायर ब्रिगेड; जानिए

By
On:
Follow Us

Rewa News: रीवा शहर (Rewa City) में एक कोल्ड स्टोरेज (cold storage) बिल्डिंग में भीषण आग (Fire) लगने की घटना सामने आई है। ये घटना मंगलवार की देर रात सामने आई।

Rewa News: कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटी रही 26 फायर ब्रिगेड; जानिए

रात में ही आग (Fire) को काबू करने के प्रयास देर-सवेर शुरू कर दिए गए थे, लेकिन आग (Fire) इतनी भीषण हो गई कि इसे काबू करने एक के बाद एक फायर ब्रिगेड (fire brigade) की 26 गाड़ियां जुटती गई और इसे दूसरे दिन बुधवार की सुबह तक में बड़ी मुश्किल से कुछ हद तक काबू किया गया है, लेकिन पूरी तरह से आग (Fire) पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी बताई जा रही है।

 

जानकारी के मुताबिक, ये आग (Fire) सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कॉलेज चौराहा रोड में स्थित भगवान शीत भंडार नाम की कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग लगी है। ये बिल्डिंग करीब 40 साल पुरानी बताई जा रही है।

क्या-क्या हुआ नुकसान?

Rewa News: कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटी रही 26 फायर ब्रिगेड; जानिए

बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में विद्या आर्ट, रहीस ऑटो पार्ट्स, अभिनव टेंट और विनोद फूड कंपनी की भी किराए पर ली गईं दुकानें हैं। एक क्रशर ऑफिस भी है, जिसके लेन-देन के रिकॉर्ड्स जल गए। बिल्डिंग के मालिक का यहां केला स्टोर, बर्फ और आइसक्रीम फैक्ट्री भी है। ऐसे में लगभग ये सभी आगजनी से प्रभावित बताये जा रहे हैं और इस आग की चपेट में आकर बिल्डिंग में रखी 50 गाड़ियां जल कर कबाड़ हो गई। इसी प्रकार से मशीन और प्रिंटिंग प्रेस भी जलकर कबाड़ हो गया। यहाँ करीब डेढ़ करोड़ क केले का स्टॉक भी जो आग (Fire) की चपेट में आकर नष्ट हो गया।

 

ये भी पढ़िए-

Rewa News: रीवा में प्राचार्य के साथ 31 लाख की धोखाधड़ी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV