Singrauli News: सीएम हेल्पलाइन में जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर 50 दिन एवं 100 दिन की लंबित शिकायतों का निराकरण समय सीमा में नहीं होने से जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है, ऐसे सभी विभाग प्रमुख लंबित शिकायतों का निराकरण तीन दिन के भीतर करना सुनिश्चित करें।

यह निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शेष लाभुकों के आवेदन पत्र जो बैंक में हैं, उनका डीबीटी हो जाना सुनिश्चित कर लें।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन ने स्पष्ट रूप से कहा कि कई विभाग शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में नहीं कर रहे हैं, जिससे जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है।

जिले की रैंकिंग प्रभावित होने का कारण

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को लंबित शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए। अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीमांकन, भत्ता, नामांतरण प्रकरणों का निस्तारण समय सीमा में किया जाये। तथा संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर से समीक्षा कर लंबित प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें।

शिकायतों के समाधान पर मिले निर्देश

बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने निर्देश दिया कि संभागीय अधिकारी एक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें जिसमें पुष्टि की जाए कि समाधान में पहुंचाई गई 70 प्रतिशत शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर समाधान कर दिया गया है। उन्होंने विधानसभा के लंबित प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में तैयार कर भेजने के निर्देश दिये।

बैठक में हुए शामिल

बैठक में अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एसडीएम माडा बीपी पांडे, संयुक्त कलेक्टर अरविंद झा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन, तहसीलदार प्रीति सिकरवार, दिबाकर सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, खाद्य जिलाधिकारी सहित उपस्थित थे आपूर्ति अधिकारी पी.सी. चंद्रवंशी, खनिज अधिकारी एके राय, उप संचालक पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र राज, उपायुक्त नगर निगम आरपी बैस, एलडीएम नितिन पटेल उपस्थित थे।

 

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी भाजपा पर जमकर बरसे; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV