Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) का नाम जिन श्रृंगी ऋषि (Shringi Rishi) के नाम पर श्रृंगावली से सिंगरौली (Singrauli) हुआ, उनकी ही मूर्ति चोरी (Theft) हो गई है। ये शिकायत (Complaint) है कांग्रेस (Congress) की।
श्रृंगी ऋषि (Shringi Rishi) की मूर्ति चोरी (Theft) होने की शिकायत (Complaint) कांग्रेसियों (Congressmen) ने बुधवार को जिला मुख्यालय बैढन के कोतवाली में की है। शिकायत (Complaint) के मुताबिक मूर्ति कहीं और से नहीं बल्कि कलेक्ट्रेट (collectorate) के सामने पार्क से हुई है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये चोरी किसने व क्यों की?
सिंगरौली (Singrauli) जिले में आपने अभी तक कोयला, कबाड़, डीजल या फिर लोगों के घरों में चोरी (Theft) की घटनाये तो खूब सुनी होगी, लेकिन इस बार चोरों ने श्रृंगी ऋषि की मूर्ति को ही चोरी (Theft) कर लिया है।
शिकायती आवेदन में कांग्रेसियों ने लगाए ये आरोप
कांग्रेसियों ने कोतवाली में दी गई शिकायत (Complaint) में कहा है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने पार्क में यह मूर्ति 28 जून 2023 को स्थापित की गई थी, लेकिन वह मूर्ति वहाँ पर नहीं है। ऐसे में इसकी शिकायत मध्य प्रदेश के कांग्रेस (Congress) प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी और पार्षद रामगोपाल पाल ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि श्रृंगी ऋषि की प्रतिमा वर्तमान में बनाए गए शिवराज पार्क (Shivraj park) में स्थापित की गई थी मूर्ति की स्थापना जिला योजना समिति की मंजूरी एवं स्मार्ट सिटी के तहत 1 सप्ताह पूर्व लगाई गई थी लेकिन आज सुबह देखने में आया कि उस स्थान पर मूर्ति नहीं है। अज्ञात चोरों ने श्रृंगी ऋषि की मूर्ति चोरी कर लिया है। इस घटना से स्थानीय लोगों की आस्था पर चोट पहुंची है। ऐसी स्थिति में पार्क में स्थित चोरी की गई मूर्ति को खोज कर चोर बदमाशों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। ताकि लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान पार्षद वार्ड क्रमांक 35 के रविंद्र पटेल, वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा, वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद खुर्शीद आलम सहित अन्य जनों ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच की मांग की है।
ये भी पढिये-
Singrauli News: आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी भाजपा पर जमकर बरसे; जानिए