MP News: पूर्व बीजेपी विधायक के IAS पति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: जयसिंहनगर से पूर्व भाजपा विधायक प्रमिला सिंह (BJP MLA from Jaisinghnagar Pramila Singh) के आईएएस पति अमरपाल सिंह ( Amarpal Singh) और उनके सहयोगी तरुणेंद्र शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। रीवा की रहने वाली महिला ने पेट्रोप पंप और 12 लाख रुपये लूटने की शिकायत की है। महिला ने कहा, ”मुझे पेट्रोल पंप वापस करने की धमकी दी जा रही है.”

शहडोल ASP मुकेश बैस ने बताया कि दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. IAS अमरपाल सिंह को उमरिया जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। उन्होंने शहडोल जिला पंचायत में ही CEO की भूमिका भी निभाई। वर्तमान में वह पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय में अतिरिक्त निदेशक के पद पर भोपाल में पदस्थ हैं। दरअसल, जयसिंहनगर में हाईवे पर भारत पेट्रोलियम का पंप है। अभी तक बात आईएएस अमरपाल सिंह और भाजपा नेता प्रमिला सिंह की हो रही थी। शिकायतकर्ता खुशबू वर्मा निवासी बैकुंठपुर थाना जोड़ौरी जिला रीवा ने बताया कि आरोपियों ने उसके पेट्रोल पंप पर कब्जा कर लिया है। सारे दस्तावेज़ मेरे नाम पर हैं. लेकिन, पेट्रोल पंप आईएएस अमरपाल और उनकी पत्नी चलाते हैं। पंप बनाने के लिए उन्होंने और भारत पेट्रोलियम लिमिटेड ने उन्हें 19 लाख 70 हजार रुपये का भुगतान किया.

IAS पति के खिलाफ FIR दर्ज। महिला ने पेट्रोप पंप और 12 लाख रुपये लूटने की शिकायत की है और मुझे पेट्रोल पंप वापस करने की धमकी दी जा रही है

निर्माण कार्य के लिए पैसा मांगा जाता है

शिकायतकर्ता खुशबू ने बताया कि खुशराव थाना क्षेत्र के जयसिंहनगर गांव में स्टेट हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप का असली मालिक और डीलर वह खुद है. जब पेट्रोल पंप आवंटित हुआ तो उसे संचालित करने के लिए निर्माण कार्य कराना पड़ा। आईएएस अमरपाल ने आश्वासन दिया कि मेरी पत्नी जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। मेरा घर शहडोल में है. पेट्रोल पंप का निर्माण मेरे लोग पूरा करेंगे. आप पैसों का इंतजाम करके मुझे दे दीजिए। महिला का आरोप है कि आरोपी अधिकारी और उसकी पत्नी खुद पेट्रोल पंप चला रहे हैं. अगर मुझे अपना पंप वापस चाहिए तो मुझे धमकी दी जा रही है। महिला का आरोप है कि आरोपी अधिकारी और उसकी पत्नी खुद पेट्रोल पंप चला रहे हैं।

पेट्रोल ने 19 लाख 70 हजार टका उधार लिया है

खुशबू ने बताया कि उनकी आईएएस अमरपाल सिंह से मुलाकात उनकी बहन के जरिए हुई थी. उन्होंने पेट्रोल पंप के निर्माण के लिए 12 लाख रुपये दिये, जो पूरा हो चुका है. इसके बाद उनके अनुरोध पर कोटक महिंद्रा बैंक ने पेट्रोल पंप प्रबंधन के लिए शहडोल में खाता संचालित करने के लिए आवेदन किया। लेकिन, उसने उस अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी दे दिया। मेरी सहमति के बिना, बीपीसीएल ने उत्पाद का इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण अपने पास रख लिया और पेट्रोल पंप का संचालन स्वयं शुरू कर दिया। इस दौरान उसने भारत पेट्रोलियम से 19,70,000 रुपये का पेट्रोल लोन लेकर धोखाधड़ी कर पेट्रोल पंप का संचालन शुरू कर दिया.

पंप का लाइसेंस रद्द करने की धमकी

खुशबू ने कहा, प्रेग्नेंसी के बाद वह पेट्रोल पंप देखने आईं और पंप पर काम करती नजर आईं। मैंने इस पर आपत्ति जताई. तरूणेन्द्र शर्मा ने कहा कि अगर तुम शिकायत करोगी तो मैं तुम्हारी डीलरशिप रद्द कर दूंगा और पंप तुम्हारे या किसी और के नाम कर दूंगा।

 

 

ये भी पढ़िए –

MP News: CM शिवराज कैबिनेट की मीटिंग में किन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV