UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर (Gorakhpur) में होने वाले कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया। ट्रैफिक का डायवर्जन जारी किया गया है। ऐसे में इस दौरान शहर के कई मार्गों पर यातायात बंद रहेगा।
एसपी ट्रैफिक श्याम देव ने बताया कि 5 हिस्सों में रूट डायवर्ट किया गया है। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए अलग व्यवस्था की गई है। जहां से शहर तक वाहनों का प्रवेश अलग से हो। इसके अलावा वीआईपी, जन प्रतिनिधियों, पुलिस और मीडिया के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा एंबुलेंस के लिए अलग रास्ते की व्यवस्था की गई है। सभी का समय तय कर दिया गया है. जो इस प्रकार हैं।
प्रधानमंत्री गोरखपुर में होने वाले कार्यक्रम के लिए शहर में यातायात की व्यवस्था की और अलग अलग जगह पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था हुई और इसके अलावा वीआईपी, जन प्रतिनिधियों, पुलिस और मीडिया के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित हुई।
बाहर से आने वाले वाहनों को कहा पार्क किया जाएगा
- शहर के किसी भी मार्ग से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- लखनऊ और वाराणसी से निजी बसें नौसड़ टीरा पर रुकती हैं।
- सिद्धार्थनगर और सोनौली से बरगादोआ तक निजी बसें चलती हैं।
- खजांची चौराहे के पास महराजगंज से प्राइवेट बस।
मदन मोहन मालव्य इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बिहार, कुशीनगर और देवरिया से निजी बसें। पिपराइच रूट की सभी निजी बसें जेल बाईपास रोड पर। शहर या जिले के किसी भी हिस्से से आने वाले वीआईपी या जन प्रतिनिधियों के वाहन हर्बर्ट बंधा से प्रवेश करेंगे और माछीर मंडी बड़ी पार्किंग में पार्क होंगे।
इन मार्गों से वीआईपी, जन प्रतिनिधि, पुलिस व मीडिया कर्मी जाएंगे
- पुलिस के चार पहिया वाहन अंध विद्यालय परिसर में पार्क किये जायेंगे।
- मीडिया के दोपहिया वाहन नेहरू पार्क बाउंड्री के बगल में पार्क किये
जायेंगे। - इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास तटबंध पर पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक
बलों के बड़े वाहन तैनात रहेंगे। - अन्य चार पहिया वाहन राजकीय आईटीआई कॉलेज परिसर (लालडिग्गी) में
पार्क किये जायेंगे।
ये भी पढ़िए –
UP News: मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में होगी कृषि के भ्रस्टाचार पर रोक; जानिए खबर में