Rewa News: देवतालाब में हो रहे 300 करोड़ अधिक लागत के कार्य, इन्हे लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने क्या कहा; जानिए

By
On:
Follow Us

Rewa News: विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) ने राजनिवास सर्किट हाउस (Rajnivas Circuit House) में आयोजित बैठक में देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्यों में समीक्षा की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब (Devtalab) विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़कों और पुलों का निर्माण किया जा रहा है।

सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। इस बात का ध्यान रखें कि निर्माणाधीन सड़कों और पुलों से बरसात के दौरान भी यातायात बाधित न हो। मऊगंज (Mauganj) से बदौर होते हुए सीतापुर होते हुए बनपदर तक जो सड़क बनाई जा रही है, उसका तेजी से विकास किया जाए। सीतापुर में इस मार्ग पर बाईपास का निर्माण तत्काल प्रारंभ करें। जिन क्षेत्रों में बारिश से निर्माण कार्य में बाधा नहीं आ रही है, वहां निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब से पथरहा सड़क का निर्माण 60 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. निजी भूमि का शीघ्र अधिग्रहण किया जाए। सभी किसान अपनी जमीन देने को तैयार हो गए हैं, ताकि लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता बिजली के खंभों और हैंडपंपों को हटाने में तेजी ला सकें। रिहायशी इलाकों में इस रोड पर सीसी रोड बनवाएं।

तेजी से विकास (Development) के लिए सभी किसान अपनी जमीन देने को तैयार हो गए हैं, ताकि लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता बिजली के खंभों और हैंडपंपों को हटाने में तेजी ला सकें।

उच्च स्तरीय बैठक में विकास पर विस्तार से समीक्षा की जायेगी

कार्यपालन अभियंता मनगवां में बनने वाले ओवरब्रिज में विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करें। ढेरा रोड, रघुनाथगंज रोड और गढ़वा रोड का काम जल्द से जल्द पूरा करें। बहुती नहर परियोजना की समीक्षा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रघुनाथगंज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को भूमिगत नहर बना दिया गया है और पानी को दूसरी ओर मोड़ने की अनुमति दे दी गयी है. इसे अगस्त माह तक पूरा कर लिया जाए। नायगरी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना में पंप स्थापित कर दिए गए हैं, निर्माण कंपनी को एक माह के भीतर बिजली कनेक्शन और देवतालाब में विश्राम गृह का निर्माण पूरा करना है। सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है. 10 जुलाई को भोपाल में होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में इसकी विस्तार से समीक्षा की जायेगी.

कम्पनियों के प्रतिनिधि ये रहे उपस्थित

बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि सड़क निर्माण एवं सिंचाई परियोजनाओं की नियमित समीक्षा की जा रही है। निर्माण कार्य में आने वाली सभी बाधाएं दूर कर ली गई हैं, किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर निर्माण कंपनी को तुरंत सूचित करें। निर्माण कार्य में आने वाली सभी बाधाएं दूर होंगी। बैठक में एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी ने सड़क निर्माण के संबंध में जानकारी दी। बैठक में विधायक प्रतिनिधि  अखिलेश प्रताप सिंह, लोक निर्माण विभाग एवं जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

 

ये भी पढ़िए –

Rewa News: जमानत पर छूटा कैदी फरार, आरोपी और जमानतदार के खिलाफ केस दर्ज; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV