Singrauli News: सिंगरौली को बलियरी ब्लास्ट हादसा (Baliyari blast accident) हुआ था, जिसमें 22 मजदूरों की जान चली गई थी. पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन के आदेश पर अंबेडकर चौक (Ambedkar Chowk) पर बने श्रमिक स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैश,(Ram Lallu Bash) नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, कलेक्टर अरुण परमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, नगर निगम के कार्यपालन अभियंता वीपी उपाध्याय, नगर निगम के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। श्रम विभाग के अध्यक्ष राहुल समेत बलियारी क्षेत्र स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा. इस अवसर पर उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक बैस ने कहा कि 5 जुलाई 2009 को बलियरी विस्फोट हादसा हुआ था। हमारे 22 मजदूर भाई शहीद हो गये।
सिंगरौली को बलियरी ब्लास्ट हादसा हुआ था, जिसमें 22 मजदूरों की जान चली गई थी। इस वर्ष भी जिला प्रशासन के आदेश पर अंबेडकर चौक पर बने श्रमिक स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
बलियारी जैसी दुर्घटना दोबारा न हो
यह जिले के लिए बेहद दुखद दिन था. इस घटना को याद रखना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जिले में कई औद्योगिक प्रतिष्ठान कार्यरत हैं, बलियारी जैसी दुर्घटना दोबारा न हो, इसके लिए औद्योगिक प्रतिष्ठान निर्धारित मानकों के अनुरूप उचित कदम उठायें। वही नगर निगम के चेयरमैन ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहर में एनटीपीसी की पहुंच हो गई है और सरकारी बिजली की पहुंच भी हो गई है. बैठक के अंत में दो मिनट का मौन रखकर सर्वशक्तिमान ईश्वर के दरबार में शहीदों की आत्मा की शांति की कामना की गयी. इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव, पूर्व पार्षद हीरालाल सोनी, उपयंत्री पीके सिंह, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए –
Singrauli News: सिंगरौली में दुष्कर्मी का घर बुलडोजर से गिराया; जानिए