Para Sports: अवनी ने पैरा-स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल, एक बार फिर कीं भारत का नाम रोशन

By
On:
Follow Us

Para Sports: गोल्डन गर्ल अवनी लेखरा (Avni Lekhra) ने एक बार फिर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को ओजिस में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में अवनि ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता। आर-2 10 मीटर एयर राइफल चैंपियनशिप (Air Rifle Championship) में अवनी का मुकाबला स्लोवाकिया की वेरोनिका और यूक्रेन की इरिना (Slovakia’s Veronika and Ukraine’s Irina) से था। वहीं अवनि ने 248.3 अंक हासिल कर विश्व चैंपियनशिप जीती।

Para Sports: अवनी ने पैरा-स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल, एक बार फिर कीं भारत का नाम रोशन
फोटो सोर्स- गूगल।

वहीं अवनि ने भी अपनी इस शानदार जीत पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, OCJK 2023 WSPS विश्व कप की शानदार शुरुआत। आर2 ने 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। अब अगले मैच का इंतजार है. मुझे उम्मीद है कि मैं यह गति बरकरार रख सकूंगा। ‘अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अवनी लेखरा को अब तक पद्मश्री मेजर, ध्यानचंद खेल रत्न, यंग इंडियन ऑफ द ईयर, पैरा एथलीट ऑफ द ईयर समेत कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने उन्हें उनके लिए कस्टमाइज्ड एक खास XUV-700 भी गिफ्ट की. जिसे अवनी कई बार चलाती हुई भी नजर आईं।

अवनी लेखरा (Avni Lekhra) ने एक बार फिर दुनिया में भारत (India) का नाम रोशन किया है। उन्हें राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) द्वारा नकद पुरस्कार (Cash award.) के साथ वन विभाग में एसीएफ (ACF in the Forest Department) के रूप में भी नियुक्त किया गया था। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग ने उन्हें बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर (Brand ambassador) बनाया।

अवनि लखेरा (Avni Lekhra) जीरो से हीरो बनने की कहानी

Para Sports: अवनी ने पैरा-स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल, एक बार फिर कीं भारत का नाम रोशन
फोटो सोर्स- गूगल।

अवनि लखेरा 11 साल की उम्र में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गईं और उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। इस हादसे के कारण वह डिप्रेशन में भी चले गये थे. ऐसे में पिता ने खेलों में भाग लेने का सुझाव दिया। इसके बाद अवनि ने बीजिंग ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की जीवनी ‘ए शॉट एट हिस्ट्री’ पढ़ी। इसके बाद वह शूटिंग को लेकर और भी गंभीर हो गए। अवनि ने 2015 में जयपुर के जगतपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शूटिंग ट्रेनिंग शुरू की।

ये भी पढ़िए-

Sports Ministry: एथलीटों व टीम अधिकारियों के भोजन-आवास पर खर्चे की राशि 66% बढ़ी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV