Rewa News: रीवा जिले (Rewa District) के नैगारी थाना (Nagari police station) क्षेत्र में अष्टभुजी माता मंदिर (Ashtabhuji Mata temple) से दान पेटी (Donation box) चोरी (Theft) हो गई। सुबह श्रद्धालुओं ने दान पेटी गायब देख संबंधित को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि के बीच अज्ञात बदमाश मंदिर में घुसे. फिर दानपेटी उठाकर 300 मीटर दूर ले गए। ताला तोड़कर नकदी निकाल ली गई। इसके बाद वह भाग गया. सुबह श्रद्धालुओं ने दान पेटी गायब देख संबंधित को सूचना दी।खबर पाकर स्थानीय भाजपा पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत नगरी पुलिस को सूचना दी. बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर गये. काफी प्रयास के बाद दानपेटी कुछ दूरी से बरामद कर ली गई। बताया जाता है कि मंदिर में चोरी की खबर बाहरी लोगों को मिल जाने के बाद भी मंदिर के आसपास के पुजारी और दुकानदार शुरू से अंत तक अंजान बने रहे।
पुलिस द्वारा कार्यवाही चल रही है, बताया जा रहा है की पुलिस ने मंदिर के पुजारियों को अपने रडार पर ले लिया है, जल्द ही पुलिस खुलासा कर सकती है।
जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष ने दी
नईगढ़ी थाना प्रभारी एसआई जगदीश सिंह ठाकुर (Naigarhi police station in-charge SI Jagdish Singh Thakur) ने बताया कि 8 जुलाई की सुबह मंडल अध्यक्ष ब्रिजेश गुप्ता (Brijesh Gupta) ने अष्टभुजी माता मंदिर परिसर से दानपेटी चोरी (Donation box) होने की सूचना भेजी। सूचना पाकर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल सहित जंगल में सर्चिंग की गई। हालांकि कुछ दूरी पर एक खाली दान पेटी बरामद हुई, लेकिन हजारों रुपये की नकदी गायब थी।
पुलिस ने दानपेटी को मंदिर परिसर में रखवा दिया
रात में चोरी की सूचना मिलने पर नयागरी पुलिस सक्रिय हो गयी. फिलहाल नैगारी पुलिस को कोई शिकायतकर्ता नहीं मिला है. वहीं, पड़ोस के मुखबिर तंत्र की मदद से चोरों का पता लगाया जा रहा है। उधर, पुलिस ने परिसर में दान पेटी (Donation box) रखवा दी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मंदिर के पुजारियों को अपने रडार पर ले लिया है. जल्द ही पुलिस खुलासा कर सकती है।
ये भी पढ़िए-
Rewa News: जमानत पर छूटा कैदी फरार, आरोपी और जमानतदार के खिलाफ केस दर्ज; जानिए