Sawan News: सावन (Sawan) के माह में शिवजी (Shiv ji) के पूजन-अर्चन का विशेष महत्त्व रहता है। इसी प्रकार से इस माह के दौरान शिवलिंग (Shivling) का अभिषेक करना चाहिए। विधिवत पूजा नहीं कर पा रहे हैं तो जल और बिल्व पत्र चढ़ाकर भी पूजा की जा सकती है। इनके साथ ही चांदी के लोटे से शिवलिंग पर दूध चढ़ाना चाहिए। दूर्वा, आंकड़े के फूल, गुलाब, चंदन आदि चीजें अर्पित करें। मिठाई और मौसमी फलों का भोग लगाएं।
सावन में सोमवार का काफी महत्त्व होता है और खासकर सावन के पहले सोमवार (First Monday of Sawan) का। शिवपुराण के मुताबिक इसी महीने में शिव जी (Shiv ji) धरती पर यानी अपने ससुराल आए थे। इसी मान्यता के आधार पर कहा जाता है कि हर साल सावन (Sawan) में शिवजी (Shiv Ji) आते हैं, इसलिए इस महीने शिव की विशेष पूजा की जाती है। शिवपुराण के ही मुताबिक इस दिन व्रत और पूजा से हर तरह की परेशानियां दूर होने लगती हैं। इसके साथ ही परिवार में सुख शांति रहती है। महाकाल होने के कारण शिवजी की विशेष पूजा से दुर्घटना और अकाल मृत्यु नहीं होती।
शास्त्रों में बताया गया है कि शिव जी तपस्या में बैठे रहते हैं। ऐसी स्थिति में शिव जी (Shiv Ji) के भक्त जब पूजा-पाठ करते हैं तो वे अपनी मनोकामनाएं नंदी के कान में कह देते हैं। जब शिव जी की तपस्या पूरी होती है, तब नंदी शिव भक्तों की मनोकामनाएं उन्हें बता देते हैं। इसके बाद शिव जी अपने भक्तों की इच्छाएं पूरी करते हैं।
जानिए सभी राशि के लोग पूजा करने सही ढंग
- मेष राशि– शिवलिंग पर चंदन से लेप करें। बिल्व पत्र चढ़ाएं। माखन-मिश्री का भोग लगाएं।
- वृषभ राशि– शिव मंदिर में पूजा करें और शिवलिंग का श्रृंगार सफेद फूलों से करें। मौसमी फलों का भोग लगाएं।
- मिथुन राशि– इस राशि के लोग शिवलिंग का श्रृंगार आंकड़े के फूलों से करें। पूजा करें और इसके बाद जरूरतमंद लोगों को दूध का दान करें।
- कर्क राशि– ये लोग चंदन और सफेद फूलों से शिवलिंग का श्रृंगार करें और दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं।
- सिंह राशि– शिव मंदिर में शिवलिंग पर लाल या नारंगी वस्त्र अर्पित करें। नारियल चढ़ाकर पूजा करें।
- कन्या राशि– इस राशि के लोगों को शिवलिंग पर दूर्वा चढ़ानी चाहिए। मिठाई का भोग लगाकर आरती करें।
- तुला राशि– ये लोग गाय के दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें। दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं।
- वृश्चिक राशि– इस राशि के लोग शिवलिंग का अभिषेक करें। गुलाल चढ़ाएं। लाल फूलों से श्रृंगार करें।
- धनु राशि– इस राशि के लोग पीले फूलों से शिवलिंग को सजाएं और बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।
- मकर राशि– ये लोग शिव पूजा में नीले फूल चढ़ाएं। जरूरतमंद लोगों को तेल का दान करें।
- कुंभ राशि– इस राशि के लोग शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं। मिठाई का भोग लगाकर भगवान की पूजा करें।
- मीन राशि– इस राशि के लोग शिवलिंग का श्रृंगार चंदन से करें। चने की दाल चढ़ाएं और आरती करें।
ये भी पढ़िए-