Job Recruitment: नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं को योग्यतानुषार मिलेगी रोजगार; पढ़िए खबर

By
Last updated:
Follow Us

Job Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए हम फिर से 5 लेटेस्ट सरकारी नौकरियों की जानकारी है।

जानकारी ये है कि यूपीएसएसएससी (UPSSSC) ने प्रवर्तन कांस्टेबल, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के 1000 पदों,  IBPS ने क्लर्क, मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में 7411 पदों और राजस्थान लोक सेवा आयोग में 905 पदों पर भर्ती निकाली है।

ध्यान रखें, कि इन सरकारी नौकरी में अप्लाई करने के पहले इनसे जुड़ी तमाम प्रकार की अवश्य जानकारी पता कर लें, फिर इसके बाद इनमें आवेदन करें।

  • जानकारी ये है कि यूपीएसएसएससी (UPSSSC) ने प्रवर्तन कांस्टेबल के लिए 477 पदों पर वैकेंसी निकाली है। सिलेक्शन होने पर 38 हजार से 43 हजार रुपए महीना सैलरी मिलेगी। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 जुलाई है।
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के 1000 पदों पर वैकेंसी निकली है। सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 48,170 रुपए से लेकर 68,810 रुपए तक सैलरी दी मिलेगी।
  • IBPS ने क्लर्क के 4045 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। सिलेक्शन होने पर 19 हजार से 47 हजार रुपए महीना सैलरी मिलेगी।
  • मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में 7411 पदों पर भर्ती निकली है। फॉर्म भरने का आज आखिरी मौका है। 12 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग में 905 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। सिलेक्शन होने वाले कैंडिडेट्स को 56 हजार रुपए से 70 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।

UPSSSC ने कांस्टेबल के पदों पर निकाली वैकेंसी

कुल पद – 477
जनरल – 225
EWS – 47
OBC – 99
AST – 13
ASC – 93

IBPS ने क्लर्क के 4045 पदों पर निकाली भर्ती

कुल पद – 4045
पद का नाम – क्लर्क
उम्र -20 साल से 28 साल तक
फार्म फीस
जर्नल – OBC =850 रूपये
ASC – AST = 175 रूपये

 

 

ये भी पढ़िए-

CRPF Recruitment 2023: CRPF में निकली नौकरी, सैलरी 1.12 लाख तक; जानिए कहां-कैसे आवेदन करें

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel
Minimalist Tricolour_page-0001
Copy of Minimalist _page-0001
Copy of Copy of Minimalist Tricolour _page-0001

Leave a Comment

Live TV