Happy Birthday Evelyn: करोड़ो दिलो पर राज़ करने वाली एवेलिन शर्मा का है जन्मदिन

By
On:
Follow Us

Happy Birthday Evelyn Sharma: एवेलिन शर्मा (Evelyn Sharma) का 12 जुलाई 1986 में फ़्रंकफ़र्ट (जर्मनी) में हुआ था जन्म इन्होने जर्मन फ़िल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड (bollywood) तक का सफर जितनी आसानी से तय किया उसी रफ्तार से इन्होने आपने जीवन के 36 वर्ष भी पूरे कर लिए। 

Happy Birthday Evelyn: करोड़ो दिलो पर राज़ करने वाली एवेलिन शर्मा का है जन्मदिन

एवलिन शर्मा जर्मन एक्ट्रेस होते हुए भी बॉलीवुड के चाहने वालो के दिल में एक खास जगह बनाने में कामयाब हुए है। जिसमें उनके फैंस के बीच सबसे बड़ा कारण उनका बोल्ड लुक है। एवलिन शर्मा खूबशूरती के मांमले में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अदाकाराओ को टक्कर देती है। जहा बॉलीवुड में नेपुटिजम की इतनी बड़ी समस्या है उस स्थान पर भी किसी एक्ट्रेस का अन्य फिल्म इंड्रस्ट्री (Film industry) से उठकर बॉलीवुड के चाहने वालो के दिलो में इतनी खास जगह बनाकर और उनके दिलो में राज़ करना कोई सामान्य चर्चा का विषय नहीं है। एवेलिन शर्मा 36 की उम्र में होते हुए भी मांमले में कई जवान अदाकाराओं को टक्कर देती है।

Happy Birthday Evelyn: करोड़ो दिलो पर राज़ करने वाली एवेलिन शर्मा का है जन्मदिन

“एवेलिन शर्मा (Evelyn Sharma) का बॉलीवुड (Bollywood) की बेहद खूबसूरत अदाकाराओ की लिस्ट में शुमार है।”

फिल्मो में एल्विन शर्मा का डेब्यू

एल्विन ने आपना करियर बतौर जर्मन मोडल के रूप में स्टार्ट किया था। मॉडलिंग कैरियर में शोहरत हांसिल करने के बाद एल्विन ने आपना डेब्यू फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस (2006) में शुरू किया। जर्मन फिल्म इंडस्ट्री में शोहरत हासिल करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया जहा पर उन्होंने आपनी खूबशूरती और हुनर के बलबूते पर कई दिलो पर राज़ किया।

एवलिन की कुछ पसंदीदा फिल्मे

  • कुछ -कुछ लोचा है
  • यारियाँ
  • मै तेरा हीरो …..

मै तेरा हीरो उनकी कैरियर चेंजर मूवी साबित हुई

 

ये भी पढ़िए-

Happy Birthday MS Dhoni: कितनी उम्र हो गई धोनी की?; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV