MP News: एसडीएम ने छात्रावास में शर्मसार करने वाली क्या हरकत की?; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: एसडीएम (SDM) रैंक के एक अधिकारी के द्वारा छात्रावास (Hostel) में शर्मसार करने वाली हरकत सामने आई है। ये मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ (Jhabua) जिले का बताया जा रहा है।

MP News: एसडीएम ने छात्रावास में शर्मसार करने वाली क्या हरकत की?; जानिए

जानकारी के अनुसार, ये मामला आदिवासी छात्राओं (female students) से जुड़ा है। इस बार आरोपी एसडीएम (SDM) है। आरोप है कि आदिवासी माध्यमिक (कक्षा 8 तक) छात्रावास में जांच के नाम पर पहुंचे एसडीएम (SDM) सुनील झा ने छात्राओं (female students) के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की। उन्हें गलत तरीके से छुआ और न सिर्फ गले लगाने की कोशिश की, बल्कि उनसे निजी सवाल भी पूछे।

वार्डन ने इसकी शिकायत कलेक्टर तन्वी हुड्डा से की। जिस पर कलेक्टर भी एक्शन में आ गईं और उन्होंने रात में ही जांच कराई। फिर सुबह 6 बजे एसडीएम (SDM) सुनील झा के खिलाफ पॉक्सो (poxo) और एससी-एसटी एक्ट (Sc-St Act) में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई।

कोर्ट ने एसडीएम को भेजा जेल

एफआईआर (FIR) दर्ज किये जाने के करीब एक घंटे बाद एसडीएम (SDM) को घर से गिरफ्तार कर लिया गया।मंगलवार को एसडीएम (SDM) को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हॉस्टल के निरीक्षण की जिम्मेदारी

बताया जा रहा है कि एसडीएम (SDM) के पास ओबीसी हॉस्टल के निरीक्षण की जिम्मेदारी है, लेकिन वह रविवार शाम आदिवासी हॉस्टल पहुंच गया था। उसने वार्डन को बाहर ही रोक दिया और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। एसडीएम (SDM) के जाने के बाद हॉस्टल वार्डन ने सोमवार को कलेक्टर तन्वी हुड्डा से शिकायत की।

एसडीएम, सर बहुत बुरे हैं: छात्राएं

आदिवासी कन्या आश्रम की अधीक्षक और छात्राओं ने बताया कि रविवार दोपहर साढ़े 3 बजे एसडीएम (SDM) यहां पहुंचे। बाहर अधीक्षक निर्मला झरवड़े मिलीं। उनसे एसडीएम (SDM) नर कहा- इसी छात्रावास का निरीक्षण कर लेते हैं। वार्डन को बाहर ही रुकने को कहा। अंदर जाकर छात्राओं को गलत तरीके से छुआ। एक छात्रा ने जबरन गले लगाने की बात भी बताई। एक छात्रा से कहा- मैं तुम्हें कैसा लगा, अच्छा या बुरा। जब एसडीएम चले गए तो छात्राएं बाहर आईं और वार्डन से बोली कि ये सर बहुत खराब हैं।

 

ये भी पढिए-

Crime News: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म फिर वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल; जानिए ये वारदात

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News