Sawan News: इस वर्ष प्रदोष सावन माह (Month of Sawan) में शनिवार के दिन पड़ रहा है। शिव (Shiv) पूजा वाले इस माह में शनि प्रदोष का यह विशेष योग शनि दोष (Shanidev) से मुक्ति के लिए बहुत खास है।

भगवान शिव (Shiv) शनिदेव (Shanidev) के गुरु हैं। इसलिए शनि माह में शनिवार के दिन शिव (Shiv) पूजा करने से शनिदोष (Shanidosh) से होने वाली समस्या से राहत मिलती (Get Rid of The Problem) है। सावन में शनि प्रदोष का संयोग कम ही बनता है। इस संयोग में की गई पूजा से शनि के अशुभ प्रभाव से होने वाली परेशानियों से राहत मिलती है। 15 जुलाई को शनि प्रदोष शनि की महादशा, साढ़ेसाती और ढैय्या से पीड़ित लोगों के लिए बेहद खास है। इस दिन वृद्धि और ध्रुव नाम के दो शुभ योग भी बन रहे हैं। जिससे पूजा का शुभ फल बढ़ जाएगा। भगवान शिव का अभिषेक करने से पितृ दोष भी समाप्त हो जाता है। ये संयोग 15 जुलाई को बन रहा है. इसके बाद 2024 में 17 अगस्त को शनि प्रदोष रहेगा।
“इस दिन शनिदेव (Shanidev) का रुद्राभिषेक और तेलाभिषेक करने के बाद चांदी के नाग की पूजा करनी चाहिए। फिर उन्हें पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए। इसके अलावा शनिदेव का तेल से अभिषेक करने से सभी तरह की परेशानियां खत्म हो जाती हैं।”
शुक्ल और कृष्ण पक्ष का तेरहवाँ दिन
त्रयोदशी यानि शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष कहा जाता है। शिव पुराण के अनुसार, प्रदोष के दिन की गई शिव पूजा विशेष फल देती है क्योंकि यह भगवान शिव की पसंदीदा तिथि है। भगवान शिव शनिदेव के गुरु हैं। इसलिए शनि माह में शनिवार के दिन शिव पूजा करने से शनिदोष से होने वाली समस्या से राहत मिलती है।
जरूरतमंदों को करें इन सामान का दान
शनिप्रदोष (Shanidosh) के दिन व्रत, पूजा और दान करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। शारीरिक परेशानियां दूर होती हैं। उम्र बढ़ती है. संपत्ति और धन का भी लाभ होता है. शनि प्रदोष के दिन जरूरतमंद लोगों को कपड़े और भोजन का दान करने के साथ-साथ जूते-चप्पल का दान करने से जाने-अनजाने में किए गए पाप समाप्त हो जाते हैं।
ये भी पढ़िए-
Sawan News: सावन में भगवन शिव को प्रसन्न करने अपनी राशि के मुताबिक कैसे पूजा करें; जानिए