Fashion News: दिखना चाहती हैं स्लिम तो ये स्टाइल एक बार जरूर ट्राइ करें

By
On:
Follow Us

Fashion News: स्लिम दिखना हर लड़की को पसंद होता है जिसके लिए हम अलग-अलग तरीकों ट्राई करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने लुक में कई सारी ऐसी चीजों को एड करते हैं जिसको ट्राई करके हम दिखते तो स्लिम हैं लेकिन वो कम्फर्टेबल नहीं होती हैं।

ऐसे में आपको कुछ ऐसे आउटफिट को ट्राई करना चाहिए। जिसको स्टाइल करके आप स्लिम भी लगें और कम्फर्टेबल भी फील करें। इसके लिए आप इंडो-वेस्टर्न आउटफिट को स्टाइल करें। इसमें आप स्लिम भी लगेंगी साथ ही स्टाइलिश भी।

इस तरह के आउटफिट को ट्राई करना चाहिए। इसमें आप बेहद खूबशूरत (Beautiful) दिखेंगी। इसके साथ अच्छी एक्सेसरीज और फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं।

थाई हाई स्लिट कट साड़ी

Indo western gown

साड़ी पहनने का सबका स्टाइल अलग-अलग स्टाइल होता है। किसी को लहंगा स्टाइल में साड़ी पहनना पसंद होता है तो कोई इसे पैंट के साथ स्टाइल करता है। लेकिन अगर आपको स्लिम लुक चाहिए तो इसके लिए आपको थाई हाई स्लिट कट साड़ी को स्टाइल करना चाहिए। इस तरीके के लुक काफी स्टाइलिश लगते हैं। आप इन्हें पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ अच्छी एक्सेसरीज और फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं।

 

 

ये भी पढ़िए-

आप दुल्हन बनने जा रही हैं तो ट्राय करें ओवरसाइज़्ड नथ, ये परफेक्ट हैं

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel
Minimalist Tricolour_page-0001
Copy of Minimalist _page-0001
Copy of Copy of Minimalist Tricolour _page-0001

Leave a Comment

Live TV