Fashion News: हम अक्सर अपने लुक को पूरा करने के लिए अलग-अलग एक्सेसरीज (Accessories) के साथ स्टाइल करते हैं। साथ ही फैशन (Fashion) के दौर में हर दिन बदलाव हो रहा है, बाजार में नई-नई चीजें सामने आ रही हैं।
सावन शुरू हो चुका है और इस मौसम में शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती हैं। व्रत के दिनों में उन्हें साड़ी पहनना पसंद है, लेकिन साड़ी लुक को पूरा करने के लिए ज्वेलरी (jewellery) को स्टाइल करना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि साड़ी को स्टेटमेंट लुक देने के लिए इसमें जूलरी जड़ी हुई है। इसलिए आज हम आपको कुछ नेकपीस डिजाइन दिखाने जा रहे जिन्हें आप सावन व्रत के दिन स्टाइल करके अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं। इसके साथ ही हम आपको आपके लुक को स्टाइल करने के लिए कुछ दिलचस्प टिप्स बताएंगे। आर्टिफिशियल हीरे इन दिनों बहुत लोकप्रिय हैं। वहीं अगर आप सीक्विन या सिल्वर कलर कॉम्बिनेशन की साड़ी पहन रही हैं तो इस तरह का नेकपीस खरीद सकती हैं। इस तरह का नेकपीस आपको बाजार में करीब 400 से 800 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा।
“सावन शुरू हो चुका है और यह कहना गलत नहीं होगा कि नेकलेस (Necklace) हमारे पूरे लुक को बदल देता है। इसलिए नेकलेस का शौक महिलाओं में सबसे ज्यादा होता है। कई महिलाओं के वॉर्डरोब में केवल नेकलेस ही मिलते हैं।”
हर किसी की नजर आप पर ही टिक जाएँगी
नेकलेस हमारे पूरे लुक को बदल देता है। इसलिए आपको अपने ज्वेलरी कलेक्शन में नेकलेस के डिफरेंट डिजाइन्स को जरूर ऐड करना चाहिए। आप इस नेकलेस को हैवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ पहन सकती हैं यह नेकलेस डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा। शिमरी आईज के साथ ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं। खुले बाल से अपने लुक को कंप्लीट करें। इसका डिजाइन इतना सिंपल और अट्रैक्टिव है कि हर किसी की नजर आप पर ही टिक जाएगी।
ये भी पढ़िए –
Fashion News: अलग-अलग तरह के जीन्स-कुर्ती में स्टाइलिश लुक; जानिए