Nayanthara Net Worth: नयनतारा (Nayanthara) ने कई फिल्मों (Films) में अपनी शानदार एक्टिंग (Brilliant acting) से लोगों का दिल जीता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं। नयनतारा के पास अपार्टमेंट से लेकर कई सारी कार भी हैं। चलिए आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं।

वैसे तो नयनतारा (Nayanthara) को चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) बनना था, लेकिन वह फिल्मों की दुनिया में काम करने लगी और धीरे-धीरे उनकी पहचान दर्शकों के दिलों में बन गई।

नयनतारा (Nayanthara) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में आई मलयालम फिल्म मनासीनाकाड़े से की थी। भारतीय रुपये में नयनतारा की कुल संपत्ति 74 करोड़ है, जो 2023 में 10 मिलियन अमरीकी डालर के बराबर है। उनकी ज्यादातर कमाई फिल्मों, एड और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। एक्ट्रेस अपनी हर एक फिल्म के लिए लगभग 5 करोड़ से अधिक रुपये चार्ज करती हैं।
नयनतारा (Nayanthara) की कुल नेटवर्थ करीब 25 मिलियन डॉलर (200 करोड़ रुपए) है। एक्ट्रेस अपनी हर एक फिल्म के लिए लगभग 5 करोड़ से अधिक रुपये चार्ज करती हैं।
एक्ट्रेस के पास हर लग्जरी सुविधा मौजूद
नयनतारा (Nayanthara) के पास भारत भर में कई अपार्टमेंट हैं, जिनमें हैदराबाद में दो शानदार घर शामिल हैं। उनकी कीमत करोड़ों में है। नयनतारा के पास चेन्नई में भी 4 बीएचके 2 घर हैं जो बेहद शानदार हैं। नयनतारा के पास एक प्राइवेट जेट भी है। इसके अलावा नयनतारा के पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, मर्सिडीज जीएलएस 350डी कारें भी है। इस सभी की कीमत लगभग करोड़ों में है। नयनतारा ने तनिष्क, टाटा स्काई, उजाला आदि फेमस ब्रांड के साथ काम किया है। महंगे घर से लेकर गाड़ियों तक एक्ट्रेस के पास हर लग्जरी सुविधा मौजूद है। आपको नयनतारा की लाइफ के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं।
ये भी पढ़िए-
Happy Birthday Evelyn: करोड़ो दिलो पर राज़ करने वाली एवेलिन शर्मा का है जन्मदिन












