Crime News: चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख का सामान किया था गायब; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Crime News: इंदौर (Indore) के मीट सप्लायर के यहां 6 दिन पहले हुई चोरी (Theft) की वारदात (Incident) का पुलिस (Police) ने खुलासा कर दिया है। मामले में व्यापारी बेटे के एक दोस्त को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। आरोपी ने चोरी के सोने के आभूषण और पैसे घर के सेप्टिक टैंक में छिपा दिए थे।

संदेह होने पर पुलिस उसे थाने बुला लेती है तो वह निर्दोष ही रहता है। लेकिन जब रेकी की गई तो उसकी चोरी पकड़ी गई। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया। एडिशनल डीसीपी अभिनव बिश्वकर्मा के मुताबिक, 8 जुलाई की दोपहर नया पीठ में रहने वाले मीट सप्लायर सरफुद्दीन कुरेशी के साथ लूट हुई थी। घर की अलमारी में रखे करीब 5 लाख रुपये के सोने के गहने और 3 लाख 10 हजार रुपये नकद गायब हो गये। घर की महिलाओं ने अलमारियों का ताला खुला देखकर परिवार के बाकी सदस्यों को इसकी जानकारी दी। घर के सदस्यों की मौजूदगी में होने वाली चोरियों में परिवार के सदस्यों पर ही शक किया जाता है। सरफुद्दीन ने पंढरीनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सरफुद्दीन ने पुलिस को बताया कि तीन माह बाद उसकी बेटी की शादी है। परिवार के लोग उनकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। कारोबार से मिले पैसे के साथ-साथ शादी के लिए इकट्ठा किया गया पैसा भी घर में रखा हुआ था।

सख्ती से पूछताछ की तो कबूल की चोरी

जिबरान की बातों पर पुलिस को भरोसा नहीं था। उस पर नजर रखी गई तो पता चल गया कि चोरी उसने ही की है। पुलिस से बचने के लिए माल सफाई से छुपा दिया है। मुखबिर से इसकी पुष्टि होते ही पुलिस ने उसे गुरुवार को फिर थाने बुलाया। इस बार सख्ती से पूछताछ की गई। वह टूट गया और चोरी करने की बात कबूल ली।

 

ये भी पढ़िए-

Crime News: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म फिर वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल; जानिए ये वारदात

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News