Singrauli News: नदी किनारे पानी पी रहे बुजुर्ग को घसीट ले गया मगरमच्छ; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहाँ क्योटली गांव में सोन नदी (Sone River) के किनारे पानी पी रहे एक बुजुर्ग को मगरमच्छ (Crocodile) घसीट कर गहरे पानी में खींच ले गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम तमई निवासी रामधन केवट उम्र 55 साल शनिवार को सोन नदी के तट पर पानी पीने के लिए गया था। वह नदी के किनारे रेत में हाथ से गड्ढा करके जब पानी पी रहा था, तो उसी समय मगरमच्छ (Crocodile) ने उस पर हमला कर दिया और उसे अपने खतरनाक मुह से पकड़कर घसीट ले गया।

जब मगरमच्छ (Crocodile) रामधन को गहरे पानी की ओर खींच रहा था, उस समय ये दृश्य आसपास मौजूद लोग भी देखें और लोग बुजुर्ग रामधन तो बचाने के लिये दौड़े भी, लेकिन वह लोग रामधन तक पहुंचते, तब तक मगरमच्छ (Crocodile) रामधन को गहरे पानी में खींचकर ले जा चुका था।

गांव में व्याप्त है मगरमच्छ की दहशत का माहौल

बुजुर्ग रामधन को मगरमच्छ (Crocodile) द्वारा खींच ले जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में गांव के लोग एकत्र हो गए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची। मगरमच्छ (Crocodile) द्वारा अधेड़ का शिकार किए जाने के बाद से गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है। वहीं जिन लोगों के खेत सोन नदी के किनारे हैं, वह भी दहशत मे हैं।

नदी के तट पर रेत में गडढ़ा खोदकर पीते हैं पानी

लोगों को यह डर सताने लगा कि सोन नदी में मौजूद मगरमच्छ (Crocodile) कहीं गांव तक न पहुंचे जाये और गांव के लोगों को निशाना न बनाने लगे? वहीं, सोन नदी के किनारे रहने वाले ज्यादातर लोग सोन नदी के बहते पानी को नहीं पीते हैं, क्योंकि नदी का पानी गंदा होता है। साफ पानी के लिए लोग नदी के किनारे जमी रेत में गड्ढ़ा खोदते हैं, उसमें साफ पानी होने के बाद लोग उसी पानी को पीते हैं। बताया जा रहा है कि अधेड़ ने भी नदी के किनारे रेत पर खोदे गए गड्ढे में ही पानी पी रहा था, तभी मगरमच्छ (Crocodile) ने उस पर हमला कर दिया और उसे नदी में खींच ले गया।

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: रिलायंस कोल के विस्थापित स्कूल की दुर्दशा देख महापौर नाराज़; जानिए क्या बोली?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News