Tomato Price: टमाटर (Tomato) की बढ़ती कीमतों (Price) लोगों के भोजन का टेस्ट और खर्चे का हिंसाब-किताब गड़बड़ा दिया है। इन गंभीर हालत के मद्देनज़र अब सरकार को टमाटर (Tomato) की कीमतो पर हस्तक्षेप करना पड़ा है।
दरअसल, देश में कई स्थानों पर, जहां-जहां टमाटर की कीमतें (tomato prices) असाधारण रूप से अधिक थी, वहां टमाटर (Tomato) को 90 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर बेचने के सरकार के हस्तक्षेप के कारण टमाटर (Tomato) की थोक कीमतों में कमी आई है।
पीआईबी (PIB) से मिली जानकारी के मुताबिक, देशभर में 500 से अधिक स्थानों पर स्थिति का पुनः आकलन करने के बाद रविवार 16 जुलाई 2023 से टमाटर (Tomato) को 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचने का निर्णय लिया गया है।
इन स्थानों पर कम कीमतों पर बिक्री शुरू कर दी गई
भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India) और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में विभिन्न स्थानों पर रविवार 16 जुलाई 2023 से टमाटर (Tomato) की बिक्री शुरू कर दी गई है। वर्तमान बाजार कीमतों के आधार पर कल से इस बिक्री का विस्तार और अधिक शहरों में किया जाएगा।
ये भी पढ़िए-
महंगाई में मौसम का तड़का: सब्जियां खाने लगीं भाव तो टमाटर हुआ और लाल; जानिए