Singrauli News: जयंत के जिस आरटीओ बैरियर (RTO Barrier) में भाजपा (BJP) नेता की बेरहमी से पिटाई हुई थी, उस बैरियर के खिलाफ हल्लाबोल करने का फैसला लिया गया है।
ये फैसला लिया है जिले के संयुक्त मोर्चा ने। ये संयुक्त मोर्चा जिले के सभी राजनीतिक दलों और अन्य संगठनों ने एकजुट होकर बनाया है और इस संयुक्त मोर्चा ने उपखंड अधिकारी सिंगरौली (Sub Divisional Officer Singrauli) को लिखित पत्र देकर अनुमति मांगी है कि वह लोग जयंत के आरटीओ बैरियर (RTO Barrier) का घेराव कर हल्लाबोल करेंगे।
संयुक्त मोर्चा के द्वारा उपखंड अधिकारी सिंगरौली (Sub Divisional Officer Singrauli) से मांगी गई लिखित अनुमति के अनुसार, मोर्चा के द्वारा जयंत (Jayant) के आरटीओ बैरियर (RTO Barrier) का घेराव मंगलवार, 18 जुलाई 2023 को किया जाएगा।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: सोना उगलने वाली 2 नई गोल्ड माइंस सिंगरौली में कहाँ मिली?; जानिए खबर में