Singrauli News: सोना उगलने वाली 2 नई गोल्ड माइंस सिंगरौली में कहाँ मिली?; जानिए खबर में

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सोना (Gold) के भंडार को समेटे 2 नई गोल्ड माइंस (gold mines) सिंगरौली (Singrauli) में मिली हैं। ये खबर हालही में सामने आई है। जबकि इनसे पहले सिंगरौली (Singrauli) जिले में में ,डी गोल्ड माइंस मिल चुकी है।

ताजा जानकारी ये है कि जिले के चितरंगी (Chitrangi) तहसील क्षेत्र में ही दो और नई गोल्ड माइंस फिर से चिन्हित हुई हैं। हालांकि, इन दोनों गोल्ड माइंस (gold mines) को भी पहले ही चिन्हित किया जा चुका था और अब इन दोनो गोल्ड माइंस (gold mines) की नीलामी की घोषणा हालही में प्रदेश के मिनिरल रिसोर्स डिपार्टमेंट के डॉयरेक्टर ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग विभाग (Director of Geology and Mining Department of Mineral Resources Department) द्वारा की गई है।

Singrauli News: सोना उगलने वाली 2 नई गोल्ड माइंस सिंगरौली में कहाँ मिली?; जानिए खबर में
सोर्स- गूगल।

“सिंगरौली (Singrauli) जिले में मिली इन दोनों गोल्ड माइंस (gold mines) की नीलामी प्रदेश के कुल 51 खनिज ब्लॉकों (mineral blocks) के साथ किये जाने का एक नोटिफिकेशन हालही में डॉयरेक्टर ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग मप्र (director of geology and mining mp) के डॉयरेक्टर के द्वारा जारी किया गया है। अहम बात ये भी है कि एक साथ 51 खनिज ब्लॉकों की नीलामी प्रदेश सरकार के द्वारा पहली बार की गई है।”

चितरंगी में कहां स्थित हैं दोनो गोल्ड माइंस?

डॉयरेक्टर ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग मप्र (director of geology and mining mp) के डॉयरेक्टर के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दोनो गोल्ड ब्लॉकों अमिलवाह गोल्ड एंड बेसमेंटल ब्लॉक (Amilwah Gold End Basement Block) और बौडीहार गोल्ड एंड बेसमेंटल ब्लॉक (Byodihar Gold End Basement Block) का फिलहाल कंपोजिट लाइसेंस नीलाम किया जाएगा। सिंगरौली (Singrauli) जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, ये दोनों ब्लॉक चितरंगी (Chitrangi) तहसील क्षेत्र में स्थित हैं।

51में 38 ब्लॉक के दिये जायेंगे कंपोजिट लाइसेंस

जानकारी के अनुसार, प्रदेश के इन जिन 51 ब्लॉकों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसमें 14 खनिज शामिल हैं। जिनमें ग्रेफाइट और वैनेडियम, प्लैटिनम ग्रुप ऑफ एलिमेंट्स (पीजीई) जैसे रणनीतिक और महत्वपूर्ण खनिज, मैंगनीज बॉक्साइट, चूना पत्थर, लौह अयस्क, बेस मेटल और सोना जैसे अन्य प्रमुख खनिज शामिल हैं। मध्य प्रदेश द्वारा जिन 51 खनिज ब्लॉकों के लिए एनआईटी जारी की गई है, उनमें से 13 ब्लॉक खनन पट्टे के लिए और सिंगरौली (Singrauli) जिले के दोनों ब्लॉक समेत कुल 38 ब्लॉक कंपोजिट लाइसेंस के लिए हैं।

जानिए, गोल्ड बेस मेटल से जुड़ी जानकारी

जानकारी के अनुसार, इन दोनों गोल्ड माइंस (gold mines) में गोल्ड (gold) तो मिलेगा ही, लेकिन इसके अलावा इनमें बेस मेटल भी मिलेगा। बेस मेटल मूल रूप से कुछ धातुओं का मिश्रण होता है जो कि एक बेस मेटल बनाता है। ये टिकाऊ होता है और आभूषणों को बनाने में इसका काफी उपयोग होता है। सबसे आम आधार धातुएं तांबा, सीसा, निकल, टिन, एल्युमिनियम और जस्ता है।

ब्लॉकों की नीलामी की बिडिंग से जुड़ी तिथियां

सिंगरौली (Singrauli) जिले की चितरंगी में स्थिति अमिलवाह गोल्ड एंड बेसमेंटल ब्लॉक (Amilwah Gold End Basement Block) और बौडीहार गोल्ड एंड बेसमेंटल ब्लॉक (Byodihar Gold End Basement Block) समेत प्रदेशभर के कुल 51 खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए निविदा आमंत्रण नोटिस (एनआईटी) जारी की गई है। यह किसी भी राज्य द्वारा एक ही किश्त में नीलामी के लिए अधिसूचित खनिज ब्लॉकों की सबसे अधिक संख्या है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इसमें बिडिंग 25 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी और 10 अगस्त को सबमिट करने की तिथि रहेगी।

इससे जुडी खबर भी पढ़िए: MP Breaking: एमपी में 51 खनिज ब्लॉकों की नीलामी; सिंगरौली, सीधी, रीवा समेत कई जिले हैं लिस्ट में

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: नदी किनारे पानी पी रहे बुजुर्ग को घसीट ले गया मगरमच्छ; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV