CIL News: JBCCI की 9वीं बैठक की ताजा अपडेट्स जानने; पढ़िए खबर

By
On:
Follow Us

CIL News: Joint Bipartite Committee for the Coal Industry (जेबीसीसीआई) की 9वीं बैठक मंगलवार को संपन्न हुई है। बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई। जानकारी के अनुसार, ये बैठक सीआईएल (CIL) मुख्यालय में होनी थी, लेकिन सीआईएल (CIL) मुख्यालय के बजाए बैठक का आयोजन न्यू टाउन के इको पार्क में ताल कुटरी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुई।

बताया जा रहा है कि बैठक की शुरुआत निदेशक कार्मिक विनय रंजन के उद्बोधन से हुई। इसके बाद सीआईएल (CIL) के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने भी अपना संबोधन दिया और उद्बोधन के बाद वह बीच मे ही मीटिंग हॉल से बाहर चले गए। हालांकि, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

CIL News: कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में कोयला कामगारों के विभिन्न मुद्दों जैसे कि नाइट शिफ्ट ड्यूटी चार्ज और चार्टर ऑफ डिमांड आदि कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि चार्टर ऑफ डिमांड पर हुई चर्चा में इंटक ने 19 फीसदी एमजीबी पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। इससे पहले अन्य यूनियन ने भी की थी।

CIL News: नाइट शिफ्ट ड्यूटी पर बनी ये सहमति

वहीं, बैठक में इस लर अभी सहमति बनी है कि जो कर्मचारी नाइट शिफ्ट ड्यूटी करेगा उसे प्रति नाइट शिफ्ट ड्यूटी का 50 रुपये अलग से भुगतान किया जाएगा।

 

ये भी पढ़िए-

CIL News: मिनीरत्न NCL के 13 माइनिंग ऑफिसर बनेंगे GM; देखिये लिस्ट

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News