Coal india: सीआईएल की सहायक कंपनी BCGCL का कॉर्पोरेट कार्यालय शुरू; जानिए

By
On:
Follow Us

Coal india: कोल इंडिया (Coal india) की नई सहायक कंपनी बीसीजीसीएल (BCGCL) ने ओडिशा के लखनपुर में अपना कॉर्पोरेट कार्यालय स्थापित किया है।

हम स्थिरता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और हमें ओडिशा के लखनपुर में कोल इंडिया (Coal india) की सहायक कंपनी भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड (BCGCL) का पंजीकृत कार्यालय स्थापित करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। बीसीजीसीएल (BCGCL) एक निजी लिमिटेड कंपनी है, जिसमें कोल इंडिया (Coal india) की 51% और बीएचईएल (BHEL) की 49% हिस्सेदारी है।

बीसीजीसीएल (BCGCL) कोयला गैसीफिकेशन के कारोबार में शामिल होगी, ताकि मध्यवर्ती उत्पादों के रूप में सिनगैस, अमोनिया और नाइट्रिक एसिड तथा अंतिम उत्पाद के रूप में अमोनियम नाइट्रेट का उत्पादन किया जा सके।

इस अवसर पर कोल इंडिया (Coal india) के व्यवसाय विकास निदेशक और बीसीजीसीएल (BCGCL) के अध्यक्ष देबाशीष नंदा और बीएचईएल (BHEL) के निदेशक (इंजीनियरिंग, अनुसंधान एवं विकास) तथा बीसीजीसीएल (BCGCL) के उपाध्यक्ष जय कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।

ये भी पढ़िए- Coal india: केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री और कोयला एवं खान राज्य मंत्री से सीआईएल चेयरमैन व डीटी ने मुलाकात की; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News