Coal india: केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री और कोयला एवं खान राज्य मंत्री से सीआईएल चेयरमैन व डीटी ने मुलाकात की; जानिए

By
On:
Follow Us

Coal india: नई मोदी सरकार में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री (Union Minister of Coal and Mines) जी. किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy) और कोयला एवं खान राज्य मंत्री (Minister of State for Coal and Mines) सतीश चंद्र दुबे (Satish Chandra Dubey) बनाए गए हैं।

मंगलवार को कोल इंडिया के चेयरमैन (chairman of coal india) पी.एम. प्रसाद और कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी डॉ. बी. वीरा रेड्डी ने नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री (Union Minister of Coal and Mines) जी. किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy) और कोयला एवं खान राज्य मंत्री (Minister of State for Coal and Mines) सतीश चंद्र दुबे (Satish Chandra Dubey) से मुलाकात की।

कोल इंडिया के चेयरमैन (chairman of coal india) पी.एम. प्रसाद और कोल इंडिया (Coal india) के निदेशक तकनीकी डॉ. बी. वीरा रेड्डी ने कोल इंडिया (Coal india) परिवार की ओर से शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने राष्ट्र की ऊर्जा आकांक्षाओं को पूरा करने में कोल इंडिया (Coal india) की भूमिका के बारे में मंत्रियों को संक्षेप में जानकारी दी।

ये भी पढ़िए- coal india: सीआईएल ने OPD शुल्क में इजाफा किया; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV