Coal India News: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) के कोल कर्मियों (coal workers) पर धन वर्षा होने वाली है। ये धन वर्षा कोल कर्मियों के इंतज़ार का फल है, जिसका उन्होंने पिछले करीब 23 माह से लगातार इंतज़ार किया और इसके लिए हर मुश्किल को झेलते हुए डटे भी रहे।
दरअसल, कोल कर्मियों (coal workers) पर ये धन वर्षा होगी उनके नए वेतन समझौता (new wage settlement) लागू हो जाने से उन्हें मिलने वाले एरियर (arrears) और इसके पहले मिले हालही के नए वेतनमान के वेतन के रूप में हुई है। जो एरियर (arrears) मिलने वाला है वह कुल करीब 23 माह का होगा। जबकि इससे पहले हालही में जुलाई माह में नए वेतनमान के साथ कोल कर्मियों को वेतन मिल चुका है ।
नए वेतन समझौते (NCWA) से जुड़ा जो हिसाब-किताब सामने आया है। उसके तहत प्रत्येक कोल कर्मी (coal workers) के वेतन में 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये प्रतिमाह तक की वृद्धि हुई है, जो कि उन्हें जुलाई माह में मिली है।
जानिए, कितनी राशि मिल सकती है एरियर में?
बताया जा रहा है कि कोल कर्मियों (coal workers) को करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक से लेकर करीब 9 लाख रुपये तक की राशि एरियर के रूप में मिलेगी। कर्मियों को 1 जुलाई 2021 की तिथि से नया वेतनमान लागू हुआ है। कर्मियों को कंर्वेश और हाउस रैंट छोड़ अन्य भत्ता का भी एरियर भुगतान किया जायेगा।
वेतन वृद्धि: करीब 23 फीसदी की
- कोल कर्मियों (coal workers) को वेतन समझौते 11 में करीब 23 फीसदी का न्यूनतम गारंटी बेनीफिट (वेतन वृद्धि) मिला है। भत्ता और अन्य सुविधा जोड़ने पर यह ज्यादा हो जाता है। वहीं 1011.27 रुपये डेलीरेडेट कर्मियों का बेसिक 1 मार्च 2023 को 1594.18 रुपये प्रतिदिन हो गया है। इसी प्रकार से जिन मंथली रेडेट कर्मियों का बेसिक 26293 रुपये था, वह अब 1 मार्च 2023 को 41448.55 रुपये प्रतिमाह हो गया है।
वहीं 23 माह में इन बेसिक कर्मियों को करीब 1.92
लाख रुपये एरियर के रूप में मिलेगा। इसी बेसिक में अंडर ग्राउंड में काम करने वाले कर्मियों का एरियर करीब 2.39 लाख रुपये होगा। - जिन कर्मियों का बेसिक 1807 रुपये डेलीरेडेट होगा, उनका बेसिक वृद्धि के बाद 2849 रुपये प्रतिदिन हो गया है। 47000 ग्रेड पे वाले कर्मियों का बेसिक बढ़कर वेतन वृद्धि के बाद 74091.22 रुपये हो गया है। इनका एरियर करीब 3.41 लाख रुपये होगा। इसी बेसिक के अंडर ग्राउंड में काम करने वाले कर्मियों का एरियर करीब 4.27 लाख रुपये के लगभग हो सकता है।
- जिन डेलीरेटेड कर्मियों का दैनिक मजदूरी 3653.85 रुपये होगा, वह वेतन समझौते के बाद 5759.96 रुपये हो गया है। वहीं जिन मासिक कर्मियों का वेतन 95000 रुपये बेसिक था, वह 149758 रुपये के आसपास हो गया है। इन कर्मियों को करीब 6.95 लाख रुपये एरियर मिलेगा। इसी बेसिक में अंडर ग्राउंड में काम करने वाले कर्मियों को 8.60 लाख रुपये एरियर के रूप में भुगतान किया जायेगा।
ये भी पढिये-
ministry of coal: कोल उत्पादन की समीक्षा की में क्या कहा केंद्रीय कोयला मंत्री ने; जानिए खबर में






