Crime News: गोली लगने से बेजुबान गाय की मौत, आरोपी फरार; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Crime News: सतना (Satna) शहर के कोलगवां थाना (Kolgawan police station) अंतर्गत घूरडांग (Ghurdang) में गुरुवार की सुबह गोली लगने से एक गाय (cow) की मौत (died) हो गई।

वहीं गुरुवार की दोपहर 3 बजे यह खबर सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गई तो अशोक चौधरी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गया। पुलिस (police) ने भी इस पर संज्ञान लिया और घूरडांग (Ghurdang) जा पहुंची। लेकिन वहां से विजय सिंह गायब था। पुलिस (police) ने उसके बारे में पूछताछ के साथ गाय (cow) के शव की भी तलाश शुरू कर दी। पुलिस (police) ने आसपास कई स्थानों पर तलाश की लेकिन अंधेरा होने तक चली कोशिश के बावजूद वह जगह नहीं मिली, जहां गाय (cow) का शव दफनाया गया था। कोलगवां पुलिस (police) ने गोली चलाने वाले विजय सिंह पर 429, 336, IPC 25/9+30 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।

घटना चर्चा में आई तो पुलिस (police) भी मौके पर पहुंची। हालांकि घंटो की मशक्कत के बाद भी पुलिस (police) गाय (cow) के शव तक नहीं पहुंच पाई।

ये भी पढ़िए-

Singrauli Accident: मिनीरत्न NCL के GM की कार दुर्घटनाग्रस्त!; जानिए कैसे हुआ?

MP News: पुलिस ने बोलेरो वाहन में किया 1 लाख रुपए की मदिरा जब्त; जानिए पूरी खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News