half day leave: 22 जनवरी को रहेगी आधे दिन की छुट्टी, केंद्र व राज्य से आदेश भी जारी; जानिए

By
On:
Follow Us

half day leave: 22 जनवरी को रहेगी आधे दिन की छुट्टी (half day leave) रहेगी। इस संबंध में केंद्र (Central Governments) और राज्य सरकारों (State Governments) द्वारा आदेश भी जारी किए गए हैं।

22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी (half day leave) के संबंध में जारी इन आदेशों के अनुसार, अयोध्या में रामलाल प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालय में आधे दिवस का अवकाश (half day leave) दोपहर 2:30 बजे तक के लिए घोषित किया गया है।

half day leave: 22 जनवरी को रहेगी आधे दिन की छुट्टी, केंद्र व राज्य से आदेश भी जारी; जानिए half day leave: 22 जनवरी को रहेगी आधे दिन की छुट्टी, केंद्र व राज्य से आदेश भी जारी; जानिए

इसके तहत यहां मध्यप्रदेश सरकार (MP Governments) ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बैंको लेकर कोल इंडिया (Coal India) समेत अन्य संस्थानों ने भी 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी (half day leave) का आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़िए-  MP Big Breaking: MP के हर जिले को एयर एंबुलेंस दिलाने होगी पहल; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News