दरअसल, महाकुंभ में जो भगदड़ मची थी उसमें काफी बड़ी तादात में श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और काफी संख्या में लोग घायल भी हो गए। ऐसे हालातों के कारण अब वहां प्रशासन ने वहां VVIP को फिलहाल पूर्ण रूप से बंद कर दिया है और इसके साथ ही अन्य कुछ आवश्यक नियमों में भी बदलाव किए हैं जिससे भगदड़ जैसे हालातों की पुनरावृत्ति जैसा फिर न होने पाए।
महाकुंभ में भगदड़ के बाद अब ये नए नियम होंगे प्रभावी
पूरे मेला क्षेत्र को पूरी तरह नो-व्हीकल जोन घोषित करके सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंधके दिया है।
चार फरवरी तक सख्त प्रतिबंध लागू रहेगा, शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
रास्ते किए गए वन-वे श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एकतरफा मार्ग व्यवस्था लागू की गई है।
VVIP पास हुए रद्द – किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा, यानी महाकुंभ में व्यवस्थाओं को प्रभावित करने वाला VVIP कल्चर बंद।वाहनों की एंट्री पर रोक प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है।