MahaKumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ मामले में योगी सरकार ने क्या एक्शन लिया?; जानिए

By
On:
Follow Us

MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 90 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। ये जानकारी प्रयागराज मेला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है।

 

हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में प्रयागराज महाकुंभ की भगदड़ में 35 से 40 लोगों की मौत कही जा रही है। वहीं, घटना के बाद से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है। रात को CM योगी ने टॉप अफसरों के साथ हाई लेवल की मीटिंग की और महाकुंभ में अनुभवी ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई। 

 

बताया जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ की भगदड़ के बाद IAS आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी को तत्काल प्रयागराज पहुंचने को कहा गया है।

 

बता दें कि 2019 के अर्धकुंभ का आयोजन गोयल और गोस्वामी की जोड़ी ने विजय किरण के साथ मिलकर कराया था। उस समय भानु DM और प्राधिकरण के VC थे, आशीष गोयल इलाहाबाद के कमिश्नर और अर्धकुंभ मेला के प्रभारी भी थे। ये भी जानकारी सामने आ रही है कि पांच अन्य विशेष सचिव रैंक के अनुभवी अधिकारियों को भी महाकुंभ भेजा गया है।

 

सीएम योगी ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

इससे पहले कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ भगदड़ हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बैरिकेड टूटने का कारण हादसा हुआ। भारी भीड़ के कारण यह घटना घटी। इसमें 90 लोग घायल हुए थे। घायलों में से 30 लोगों की मौत हो गई। सीएम योगी ने कहा कि घटना की तीन सदस्यों के कमेटी जांच करेगी। मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ मामले में योगी सरकार ने क्या एक्शन लिया?; जानिए

 

महाकुंभ भगदड़ हादसे की जांच करने कमिटी का गठन 

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा महाकुंभ भगदड़ हादसे की गई न्यायिक जांच की घोषणा के बाद यूपी सरकार ने तीन सदस्यीय जांच कमिटी का गठन कर दिया है। महाकुंभ हादसे की जांच इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस हर्ष कुमार की अध्यक्षता में होगी। इसमें रिटायर्ड आईपीएस वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह सदस्य बनाए गए हैं। सीएम योगी को सुनने क्लिक करिए

 

 

ये भी पढ़िए- MahaKumbh 2025: रीवा के चाकघाट बॉर्डर पर महाकुंभ जाने वालों को रोककर आवश्यक सुविधाएं देने में जुटी MP सरकार; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News