Mauganj News: मऊगंज (Mauganj) आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है।
ग्राम चौगवा में रमेश बसोर के मकान से 280 किलोग्राम और रेशमी बसोर के यहां से 320 किलोग्राम लाहन जब्त किया गया। ग्राम पिपरा में रामनिहोर पटेल के मकान से 220 किलोग्राम और ग्राम बरोहा में रामप्रसाद बसोर के यहां से 220 किलोग्राम लाहन बरामद हुआ।
आपको बता दें कि सभी मामलों में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कुल 1900 किलोग्राम महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 1.90 लाख रुपए है।
यह भी पढ़ें-
Mauganj News: 83 हजार 290 रुपए की अवैध शराब बरामद; जानिए खबर












