Ministry of Defence: जीआरएसई (GRSE) में बनाए जा रहे प्रोजेक्ट 17ए (Project 17A) के छठे स्टील्थ फ्रिगेट विंध्यगिरि (Vindhyagiri) को माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) द्वारा शिपयार्ड में लॉन्च किया गया।
जैसे ही विंध्यगिरि (Vindhyagiri) हुगली नदी के पानी में उतरा, उपस्थित जनसमूह में उत्साह की लहर दौड़ गई। प्रोजेक्ट 17ए (Project 17A) फ्रिगेट्स प्रोजेक्ट 17 (Shivalik class) फ्रिगेट्स का अनुवर्ती वर्ग है, जिसमें बेहतर स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार, सेंसर और प्लेटफ़ॉर्म प्रबंधन सिस्टम हैं। सात प्रोजेक्ट 17ए (Project 17A) फ्रिगेट एमडीएल और जीआरएसई (MDL and GRSE) में निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। एडवांस्ड स्टील्थ फ्रिगेट्स का डिज़ाइन भारतीय नौसेना के लिए तकनीकी रूप से उन्नत युद्धपोतों को डिजाइन करने में युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो की शक्ति को भी प्रदर्शित करता है।
कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रपति (President) ने युद्धपोत निर्माण में देश की आत्मनिर्भरता की आकांक्षा को पूरा करने के लिए युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो और नौसेना टीमों (naval teams) की उल्लेखनीय उपलब्धियों के पर गहरा संतोष व्यक्त करते हुए हार्दिक सराहना की।

ये भी रहे उपस्थित
गणमान्य व्यक्तियों, नौसेना कर्मी, जहाज निर्माता और दर्शकों ने जहाज और उसके निर्माण टीम की प्रशंसा की। लॉन्च समारोह में भाग लेने वाले कई गणमान्य व्यक्तियों में पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल सीवी आनंद बोस, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, ममता बनर्जी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, भारतीय नौसेना और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए- Ministry of Defence: “मेरी माटी मेरा देश अभियान”का शुभारम्भ; जानिए












