MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए मतदाताओं को मतदान केन्द्र (polling centre) में उत्सव जैसे माहौल का अनुभव हो इसलिये जिले में आदर्श मतदान (voting) केन्द्र बनाये गये हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल (Collector and District Election Officer Pratibha Pal) के निर्देश पर बनाये गये यह आदर्श मतदान (voting) केन्द्र आकर्षण (These model polling stations) का केन्द्र हैं। इनकी साज-सज्जा की जाकर अन्य सभी मूलभूत सुविधाएँ मुहैया करायी गयी हैं। इन केन्द्रों में मतदाताओं को मतदान (voting) करने जाते समय सुकून व खुशी का अनुभव होगा। यहां बैठने के लिये कुर्सी, बेंच की व्यवस्था के अतिरिक्त पीने के पानी तथा छाया आदि की भी समुचित व्यवस्था की गयी है।
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) का 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान (voting) प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 3 दिसंबर को मतगणना (counting of votes) होगी।
ये भी पढ़िए-







