MP News: सतना-पन्ना नेशनल हाईवे (Satna-Panna National Highway) से सटी सोहावल रिंग रोड पर अवैध रूप से बना ली गई अघोषित बालू मंडी में प्रशासन की संयुक्त टीम की दबिश से हड़कंप मच गया।
अचानक पहुंची टीम को देख कर यहां बालू के ओवरलोड ट्रक लिए खड़े ड्राइवरों और रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कुछ भाग भी निकले जबकि 5 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर दी गई।
बता दें कि इस दौरान बालू (Sand) के 5 ट्रकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई।
ये भी पढ़िए-
MP News: पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया 18 सिख नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू; जानिए












